Tu Woh Nahin
3
views
Lyrics
आवारा हवा से पूछा एक बार क्या तेरी नार कर रही है मेरा इंतज़ार कानों में मेरे गुंगुनाके मुझसे वो दूर हो गई सुकी हुई पतियों को उड़ा के मुझसे के गई तू बादल नहीं, तू सागर नहीं लहरों की तरह, तू पागल नहीं तू पागल नहीं तू वो नहीं तू वो नहीं, तू वो नहीं, तू वो नहीं बेखबर सी कहीं जा रही थी बंजारी नदी लेहराके मोड़ों के जैसे बलखा रही थी नदी सोचा मैं हूं समुंदर जा के उसे छु लिया केह के वो दूर खो गई वादियों में तूने ये क्या किया तू बादल नहीं, तू सागर नहीं लहरों की तरह, तू पागल नहीं तू पागल नहीं तू तू वो नहीं तू वो नहीं, तू वो नहीं, तू वो नहीं तू तू वो नहीं तू बादल नहीं, तू सागर नहीं लहरों की तरह, तू पागल नहीं तू पागल नहीं तू तू वो नहीं तू वो नहीं तू वो नहीं तू बादल नहीं, तू सागर नहीं लहरों की तरह, तू पागल नहीं तू पागल नहीं तू तू वो, तू वो नहीं तू वो, तू वो नहीं तू वो, तू वो नहीं तू वो नहीं
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:10
- Key
- 10
- Tempo
- 114 BPM