Kuchh hai jo badle naa

4 views

Lyrics

हाँ, ये हवा कैसे बदले, देखो
 उमर को बढ़ते देखो
 और बादलों की राहें बदल गई
 कद्दुओं का कद बढ़ता जाए
 पत्ता-पत्ता रंग बदले, हाय
 पर कुछ तो है जिस पे है अब भी यक़ीं
 हाँ, कुछ है जो बदले ना, जैसे हाथ में तेरा हाथ
 कुछ रहता है पहले सा, जैसे साथ में तेरा साथ
 जैसे वादा वो जो कि पक्का हो, रह जाए दिल में यूँ
 कुछ है जो बदले ना, जैसे साथ मैं और तू
 ♪
 पतझड़ का मौसम जो आए
 मुझे अपना कल देखो बुलाए
 तो कह दो मेरे यार, दिल में बातें हैं जो दबी
 कैसै कहना है तुम बताओ ना
 अंगूठी पहनाना तुम सिखाओ ना
 छोड़ दो अपनी फ़िक़्रें तुम मुझ पे सभी
 हाँ, कुछ है जो बदले ना, जैसे प्यार उसे करता हूँ
 कुछ रहता है पहले सा, जैसे कितना प्यारा तू
 मैंने ठाना है, उसे पाना है, बोलो ना क्या करूँ, ठीक है?
 कुछ है जो बदले ना, Sven, बताओ उसे क्या कहूँ
 ♪
 बेचैन हवाएँ क्यूँ मुझ को यूँ पुकारें हर पल?
 क्या कहना चाहें? क्या बदल रहा है आनेवाला कल?
 है पल अनमोल ये, हाथों से छूटे ना
 ये रुकते हैं ना रोके, तो इस पल को खुल के जी ले आ ज़रा
 ♪
 हवा ये बदलती जाए
 और उमर सबकी बढ़ती जाए
 अब तो होगा वही जो दिल ये चाहेगा
 यहाँ कमी कोई ना हो कभी भी
 ना ग़म का साया कहीं भी
 Arendelle का परचम यूँ ही लहराएगा
 परचम लहराएगा (परचम लहराएगा, परचम लहराएगा)
 कुछ है जो बदले ना, एक पल में बदले पल
 कुछ रहता है पहले सा, हाँ, देखेंगे कल की कल
 क़िस्मत अपनी बदले ना कभी, चाहे बदले दिन हर-सू
 कुछ है जो बदले ना, जैसे साथ मैं और तू
 साथ मैं और तू (साथ मैं और तू), साथ मैं और तू
 हाँ, साथ मैं और तू
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:29
Key
5
Tempo
90 BPM

Share

More Songs by Sunidhi Chauhan

Albums by Sunidhi Chauhan

Similar Songs