Udja Kale Kawa Lofi
2
views
Lyrics
एकतरफ़ा भी प्यार ना जाने कैसा होता है एकतरफ़ा भी प्यार ना जाने कैसा होता है बाहर तो खुश रहता है, आशिक़ अंदर रोता है माँगा है तुझे रब से मैंने, क्यूँ है फिर हरजाई? जिस्मों का ये खेल नहीं, बस रूह की है तू रुबाई ओ, घर आजा, परदेसी, कि तेरी-मेरी एक जिंदड़ी ओ, घर आजा, परदेसी, कि तेरी-मेरी एक जिंदड़ी ओ, घर आजा, परदेसी, कि तेरी-मेरी एक जिंदड़ी ओ, घर आजा, परदेसी, कि तेरी-मेरी एक जिंदड़ी रोते हैं दिल ही दिल में, तुझे याद करते हैं रोते हैं दिल ही दिल में, तुझे याद करते हैं कैसे बताएँ तुझसे कितना प्यार करते हैं चेहरा मेरा पढ़ ले, साहिबा, मेरी तू हरजाई सारी दुनिया जान गई, एक तू ही समझ ना पाई ओ, घर आजा, परदेसी, कि तेरी-मेरी एक जिंदड़ी ओ, घर आजा, परदेसी, कि तेरी-मेरी एक जिंदड़ी ओ, घर आजा, परदेसी, कि तेरी-मेरी एक जिंदड़ी ओ, घर आजा, परदेसी, कि तेरी-मेरी एक जिंदड़ी ਉੜ ਜਾ, ਕਾਲੇ ਕਾਵਾਂ, ਤੇਰੇ ਮੂੰਹ ਵਿੱਚ ਖੰਡ ਪਾਵਾਂ ਲੇ ਜਾ ਤੂੰ ਸੰਦੇਸਾ ਮੇਰਾ, ਮੈਂ ਸਦਕੇ ਜਾਵਾਂ ਬਾਗ਼ੋਂ ਮੇਂ ਫ਼ਿਰ ਝੂਲੇ ਪੜ ਗਏ, ਪੱਕ ਗਈਆਂ ਮਿੱਠੀਆਂ ਅੰਬੀਆਂ ਯੇ ਛੋਟੀ ਸੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਵਿੱਚ ਰਾਤਾਂ ਲੰਬੀਆਂ-ਲੰਬੀਆਂ ओ, घर आजा, परदेसी, कि तेरी-मेरी एक जिंदड़ी ओ, घर आजा, परदेसी, कि तेरी-मेरी एक जिंदड़ी
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:30
- Key
- 11
- Tempo
- 110 BPM