Aasman Ki Dukaan

3 views

Lyrics

आसमान की दुकान वाले
 खोल तू अपने दिल के ताले
 खोल तू अपने दिल के ताले
 आसमान की दुकान वाले
 ♪
 आसमान की दुकान वाले
 खोल तू अपने दिल के ताले
 खोल तू अपने दिल के ताले
 आसमान की दुकान वाले
 घर के तेरे १०,००० माले
 आसमान की दुकान वाले
 सीढ़ियाँ उतर के आजा नीचे
 वरना हम नहीं सुधरने वाले
 ♪
 होगा तू सिकंदर अपने गाँव का
 हम से ना अकड़ना, हम हैं बेशरम
 तेरे वादे झूठे, तू भी झूठ है
 मज़हबों में ख़ुद को बेच थोड़ा कम
 होगा तू सिकंदर अपने गाँव का
 हम से ना अकड़ना, हम हैं बेशरम
 तेरे वादे झूठे, तू भी झूठ है
 मज़हबों में ख़ुद को बेच थोड़ा कम
 करेंगे हम नाक में दम-दम-दम
 उड़ाएँगे धुएँ में बम-बम-बम
 नचाएँगे तुझे भी छम-छम-छम
 छम-छम-छम, छम-छम-छम
 छम-छम-छम, छम-छम-छम
 घर के तेरे १०,००० माले
 आसमान की दुकान वाले
 सीढ़ियाँ उतर के आजा नीचे
 वरना हम नहीं सुधरने वाले
 ♪
 धरती पे तेरे १०० दलाल हैं
 हर गली में तेरी शाखा, हर क़दम
 लुटते हैं ख़ुल के ग्राहक तेरे
 ऐसे उल्लुओं को क्यूँ दिया जनम?
 ♪
 धरती पे तेरे १०० दलाल हैं
 हर गली में तेरी शाखा, हर क़दम
 लुटते हैं ख़ुल के ग्राहक तेरे
 ऐसे उल्लुओं को क्यूँ दिया जनम?
 अक़ल से कम ये तेरे हमदम-दम
 पत्थर को खिलाएँ चम-चम-चम
 नगाड़े फिर बजाएँ धम-धम-धम
 धम-धम-धम, धम-धम-धम
 धम-धम-धम, धम-धम-धम
 घर के तेरे १०,००० माले
 आसमान की दुकान वाले
 सीढ़ियाँ उतर के आजा नीचे
 वरना हम नहीं सुधरने वाले
 

Audio Features

Song Details

Duration
06:33
Key
6
Tempo
65 BPM

Share

More Songs by Swarathma

Albums by Swarathma

Similar Songs