Nadiya ke Paar
3
views
Lyrics
बहती नदिया है, दो किनारे हैं जाना है नदिया के पार ♪ पीपल की छाँव में, बैठे तेरी राह में फिर जाना है नदिया के पार ♪ बिन तेरे ना ज़िंदगानी है मेरे सपनों की तू रानी है मेरे आँखों में जो पानी है बयाँ करती मेरी कहानी है अब ना करा तू इंतज़ार अब आ भी जा, बस एक बार अँखियों को तुझसे ही क़रार मिलने को हूँ मैं बेक़रार फिर जाना है नदिया के पार ओ, ना-रे, ना-रे, ना, ना-ना-रे, ना-रे ना-रे, ना-रे, ना, ना-ना-रे, ना-रे ना-रे, ना-रे, ना, ना-ना-रे, ना-रे ना-रे, ना-रे, ना, ना-ना-रे, ना-रे प, म, प, रे-रे, घ-घ, रे-सा, नि-रे-सा, रे-सा, रे-सा, रे-सा, रे-सा प, म, प, रे-रे, घ-घ, रे-सा, नि-रे-सा, रे-सा, रे-सा, रे-सा, रे-सा सा, नी-नी, नी, रे, मा, ध, प, ग, ग-ग, सा ♪ ओ, मोरे पास तू आ, यूँ ना मुझको सता मोरे पास तू आ, यूँ ना मुझको सता ध-पा, ध-पा, ध-पा, ध-पा, म, ग, रे, सा-नि, रे-सा, रे-सा, रे-सा, रे-सा, रे-सा ध-पा, ध-पा, ध-पा, ध-पा, म, ग, रे, सा-नि, रे-सा, रे-सा, रे-सा, रे-सा, रे-सा भवरे गए हैं कलियों को छोड़ के पंछी चले हैं बगिया को छोड़ के भवरे गए हैं कलियों को छोड़ के पंछी चले हैं बगिया को छोड़ के धुँधला गई किरणें यहाँ नज़र चाँद भी आने लगा चलने लगी ठंडी हवा इतना ना मुझको तू सता फिर जाना है नदिया के पार फिर जाना है नदिया के पार ♪ अब ना करा तू इंतज़ार अब आ भी जा, बस एक बार अब ना करा तू इंतज़ार अब आ भी जा, बस एक बार अब ना करा तू इंतज़ार अब आ भी जा, बस एक बार अब ना करा तू इंतज़ार अब आ भी जा, बस एक बार अँखियों को तुझसे ही क़रार मिलने को हूँ मैं बेक़रार अँखियों को तुझसे ही क़रार मिलने को हूँ मैं बेक़रार फिर जाना है नदिया के पार फिर जाना है नदिया के पार फिर जाना है नदिया के पार फिर जाना है नदिया के पार बहती नदिया है, दो किनारे हैं जाना है नदिया के...
Audio Features
Song Details
- Duration
- 06:39
- Key
- 10
- Tempo
- 145 BPM