Ajab Si Adaayein Hain
6
views
Lyrics
आई ऐसी रात है जो बहुत खुशनसीब है चाहे तुझे दूर से दुनिया, तू मेरे क़रीब है कितना कुछ कहना है, फ़िर भी हैं दिल में सवाल कहीं सपनों में जो रोज़ कहा है वो फ़िर से कहूँ या नहीं? आँखों में तेरी अजब सी, अजब सी अदाएँ हैं हो, आँखों में तेरी अजब सी, अजब सी अदाएँ हैं दिल को बना दें जो पतंग, साँसें ये तेरी वो हवाएँ हैं ♪ तेरे साथ-साथ ऐसा कोई नूर आया है चाँद तेरी रोशनी का हल्का सा एक साया है तेरी नज़रों ने दिल का किया जो हश्र, असर ये हुआ अब इनमें ही डूब के हो जाऊँ पार, यही है दुआ आँखों में तेरी अजब सी, अजब सी अदाएँ हैं हो, आँखों में तेरी अजब सी, अजब सी अदाएँ हैं दिल को बना दें जो पतंग, साँसें ये तेरी वो हवाएँ हैं
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:14
- Key
- 4
- Tempo
- 91 BPM