Mishri Cover LOFI
3
views
Lyrics
ये पलकों में कुछ बातें हैं तेरे बिना, तेरे बिना अधूरी सी सारी रातें हैं तेरे बिना, तेरे बिना और आसमाँ में जो तारे हैं तू वैसे मेरे दिल में सजा है ये तारे जो अब टूटें तो इन ख़्वाहिशों में तू ही रहा है ♪ और मिश्री सी तेरी बातें ये यूँ हौले-हौले याद आ रहीं है और मीठी सी तेरी यादें अब यूँ रातों में सुला जा रही है तू आज भी, हाँ, आज भी कहीं ना कहीं सपनों में रहा है और मिश्री के इन बादलों में तू आज भी कहीं पे छिपा है ♪ तू नींदों में, बंद आँखों में यूँ हौले-हौले लड़ती-झगड़ती है ना जाने क्यूँ फिर आके तू मुझे ही, जानाँ, कस के पकड़ती है तेरा, तेरा ही मैं हो गया हूँ सोने के महलों में तेरा, तेरा ही मैं हो गया हूँ मिट्टी के शहरों में
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:19
- Key
- 5
- Tempo
- 80 BPM