Baat Itni Si Hai - Unplugged
3
views
Lyrics
बात इतनी सी है कि दे बैठे हैं दिल तुम्हें खो गए हैं कहीं, क्या कर गए हो हमें? रूठें तो बात ना तुमसे करें, पर बात तेरी ही करें रहना है बन के तेरा, माहिया, तू रहना मेरा चौखट तेरी डेरा मेरा, उल्फ़त मेरी चेहरा तेरा रहना है बन के तेरा, माहिया, तू रहना मेरा ♪ आस इतनी सी है, तू नज़रों से ओझल ना हो तू दिखे ना हमें, ऐसे भी दो पल ना हों रूठें तो चेहरा तेरा ना देखें, पर चेहरा तेरा ही दिखे रहना है बन के तेरा, माहिया, तू रहना मेरा चौखट तेरी डेरा मेरा, ओ-ओ, उल्फ़त मेरी चेहरा तेरा रहना है बन के तेरा, माहिया, तू रहना मेरा
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:47
- Key
- 4
- Tempo
- 90 BPM