Bekaar
5
views
Lyrics
ओ, तेरे दिल की तरह बेकार हूँ मैं तेरे दिल की तरह बेकार हूँ मैं रह जाऊँ तेरे पास, नाकार हूँ मैं तेरे दिल की तरह बेकार हूँ मैं हूँ प्यार में तेरे, हतियार हूँ मैं तेरे दिल की तरह बेकार हूँ मैं ♪ ओ, सुन रे, मेरी जाँ मुझे बदनाम कर देगी जो कहती थी मुझे आम, मुझे हराम कर देगी अगर रह जाऊँ तेरे इश्क़ में, अंजान कर देगी ओ, सुन रे, मेरे दिल, ना दे अंजाम दर्द-ए-जी है लक्ष्य तू मेरा, तो हार हूँ मैं तेरे दिल की तरह बेकार हूँ मैं रह जाऊँ तेरे पास, नाकार हूँ मैं तेरे दिल की तरह बेकार हूँ मैं ♪ अब तेरी इन आँखों में जाने किसकी आस है वक़्त था हमारा, मगर होनी अब नई रात है कह चला हूँ तुझ को, सनम, बीते कल की बात है जाने किस गली, किस डगर होनी अब मुलाक़ात है है ख़ुश तू अगर, तो यार हूँ मैं तेरे दिल की तरह बेकार हूँ मैं रह जाऊँ तेरे पास, नाकार हूँ मैं तेरे दिल की तरह बेकार हूँ मैं
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:17
- Key
- 10
- Tempo
- 84 BPM