Chhupana Bhi Nahin Aata - Jhankar Beats
3
views
Lyrics
छुपाना भी नहीं आता छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता हमें तुमसे मोहब्बत है, बताना भी नहीं आता छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता हमें तुमसे मोहब्बत है, बताना भी नहीं आता छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता ♪ हथेली पर तुम्हारा नाम लिखते हैं, मिटाते हैं हथेली पर तुम्हारा नाम लिखते हैं, मिटाते हैं तुम्ही से प्यार करते हैं, तुम्ही से ही क्यों छुपाते हैं तुम्ही से ही क्यों छुपाते हैं जुबां पे बात है लेकिन, सुनाना ही नहीं आता हमें तुमसे मोहब्बत है, बताना भी नहीं आता छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता ♪ मोहब्बत कैसे करते हैं? कोई तो हमको समझाएँ मोहब्बत कैसे करते हैं? कोई तो हमको समझाएँ कहीं ऐसा ना हो के प्यार बिन उम्र कट जाए प्यार बिन उम्र कट जाए तुमसे मिलने का कोई, बहना भी नहीं आता हमें तुमसे मोहब्बत है, बताना भी नहीं आता छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:26
- Key
- 1
- Tempo
- 163 BPM