Doraemon (Zindagi Sawar Doon)

Lyrics

ज़िंदगी सवार दूँ, एक नई बहार दूँ
 दुनिया ही बदल दूँ, मैं तो प्यारा सा चमत्कार हूँ
 मैं किसी का सपना हूँ, जो आज बन चुका हूँ सच
 अब ये मेरा सपना है कि सबके सपने सच मैं करूँ
 आसमाँ को छू लूँ, तितली बन उड़ूँ
 Yeah, hey
 आसमाँ को छू लूँ, तितली बन उड़ूँ
 (तितली बन उड़ूँ, तितली बन उड़ूँ)
 हाँ, हाँ, हाँ
 मैं हूँ एक उड़ता robo', Doraemon
 मानो या ना मानो
 मैं हूँ एक उड़ता robo', Doraemon
 Doraemon
 Doraemon
 Doraemon
 जब देखो तब शैतानी, करता है ये मनमानी
 फ़िर भी mummy-papa का है दुलारा
 यही है राजा बेटा, हर पल करता ये दंगा
 कर देगा उलटी-फ़ुलटी दुनिया सारी
 करे वो ऐसी हरकतें
 हँसाए तुम्हें गुदगुदा के
 कोई उसे क्या बोले
 वो है Shin-chan प्यारा
 Shin-chan, Shin-chan, प्यारा-प्यारा
 Shin-chan, Shin-chan, प्यारा-प्यारा
 Shin-chan, Shin-chan, प्यारा-प्यारा
 गड़बड़ी का ये पिटारा
 Shin-chan, Shin-chan, प्यारा-प्यारा
 Shin-chan, Shin-chan, प्यारा-प्यारा
 पर है कितना cute
 दिखाई दे रही जो मस्ती
 उसके पीछे है क्या छिपा
 जो तुम्हारे समझ ना आए
 समझो Shin-chan ने ही कुछ किया
 Yeah, hey, hey
 आसमाँ को छू लूँ, तितली बन उड़ूँ
 (तितली बन उड़ूँ, तितली बन उड़ूँ)
 हाँ, हाँ, हाँ
 मैं हूँ एक उड़ता robo', Doraemon
 मानो या ना मानो
 मैं हूँ एक उड़ता robo', Doraemon
 Shin-chan, Shin-chan, प्यारा-प्यारा
 Shin-chan, Shin-chan, प्यारा-प्यारा
 पर है कितना cute
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:02
Key
7
Tempo
127 BPM

Share

More Songs by WeWakeMusic

Similar Songs