Farzi Ghalib
3
views
Lyrics
Fuck the scene up यहाँ लड़के बनते दीमक Hate करते overdo Underachievers ख़ाक नहीं वो liver ये नशा उनसे पचे नहीं (ना, ना, ना) उमर है शादी की और लड़ते जैसे बच्चे वही जब bar open, सबको shots मेरे तरफ़ से है ख़ौफ़ तभी भड़कते हो Cops जैसे सड़क पे तुम ठोको सलाम और आने दो पूरी इज़्ज़्तें क्यूँकि जो लाते नाकाबंदी रहते उनसे इज़्ज़त से "फ़र्ज़ी Ghalib", मुझे बोलता इलाका कैसा झोल का मुनाफ़ा, पूरा खोखला बढ़ावा तेरा सच्ची, जभी मैं तो बोलता ज़रा सा पूरी पोल का ख़ुलासा, सर पे polka बना था तू अब target भरेगा, पूरी Costco गाने करे drop, जाके पूछे पहले boss को Tap कर लो channel पे, यहाँ लड़के लिखते Morse Code हाँ, cosmos सी फैली मेरी सोच और तुम बातें करते cosmo- सर पे चढ़ के भड़के लड़के गड़बड़ में, घर पे बड़-बड़ के डरते पल-भर में, जलते पनघट से टपके, पल पलकें झपके हम जब से बकते थक-थक के ना दूँगा तख़्त, बुरा वक़्त आना लाज़िमी है मक़्सद रखा सामने, लड़के बने आदमी सड़कें लगी साँवली, भड़के फिर भी calmly बोलते सबको, "नाम लेके आना" भाई ने बोला, "कोई छेड़े तो फिर गाँव लेके आना" सबसे दो क़दम आगे, ऐसा दाँव लेके आना मेरा दाख़िल है घराना, पूरा क़ाबिल है ज़माना कि ना लेंगे तेरा झूठ, तुझे पागल है बनाना, थू! थूके निशाने चूकते नहीं, जाके पूछ दिया होसला तो आख़िर तक आती गूँज तू था दोगला तो features तू रहा ढूँढ कीचड़ में रहा ख़ुद, लीचड़ तो खौला ख़ून मैंने कपड़े ये साफ़ रखे, हाथ गंदे मुझे फ़रक ना, साथ या ख़िलाफ़ बंदे ना चढ़ूँ तेरे wave पे, ये नाव बंद है घाव से जो बने मेरे भाव, वही stipend है
Audio Features
Song Details
- Duration
- 02:03
- Key
- 9
- Tempo
- 82 BPM