Manike (From "Thank God")
2
views
Lyrics
हाय, ये मेरी आँखें रात-भर करें बातें तेरी, ये तेरी आएँ जो तेरी यादें रुक-रुक चलें साँसें मेरी, ये मेरी हाँ, मुझे प्यार है तुम से, हाँ तुझमें ही तो मेरा जहाँ मन हारी, तन हारी, सुकुमारी, प्रियतमा හිත ළඟම දැවටෙනා හුරු පෙමක පැටලෙනා රුව නාරී, මනහාරී, සුකුමාලි නුඹ තමා ♪ नशा सा तेरा हो गया है दिल ये मेरा खो गया है तू ही तमन्ना है, तू ही तो चाहत है मिलती तुझसे दिल को राहत है तू ही सुकून है, तू ही जुनून है तू ही फ़ितूर है, तेरा सुरूर है तेरे बिना ना जीना क़ुबूल है तेरे बिना तो जीना फ़िज़ूल है हाँ, मुझे प्यार है तुम से, हाँ तुझमें ही तो मेरा जहाँ मन हारी, तन हारी, सुकुमारी, प्रियतमा හිත ළඟම දැවටෙනා හුරු පෙමක පැටලෙනා රුව නාරී, මනහාරී, සුකුමාලි නුඹ තමා ♪ तेरे बिना नहीं मेरी शाम गुज़र पाएगी ले-ले मुझे बाँहों में, रात सँवर जाएगी सोचा नहीं कभी कि तू पास चली आएगी होता नहीं यक़ीं, लगे जान निकल जाएगी हौले-हौले दिल ये मेरा होने लगा है ये तेरा ज़रा-ज़रा मेरी तरह तू भी मुझे देख ना हाँ, मुझे प्यार है तुम से, हाँ तुझमें ही तो मेरा जहाँ मन हारी, तन हारी, सुकुमारी, प्रियतमा හිත ළඟම දැවටෙනා හුරු පෙමක පැටලෙනා රුව නාරී, මනහාරී, සුකුමාලි නුඹ තමා
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:17
- Key
- 1
- Tempo
- 107 BPM