Mere Dil Mein

Lyrics

जाने वालों से राबता रह जाए
 जाने वालों से राबता रह जाए
 घर की दीवार पर दीया रह जाए
 इतनी गीर है लगी है इस दिल पर
 कोई खोले तो खोलता रह जाए
 मेरे दिल में ये तेरे सिवा कौन है?
 (मेरे दिल में ये तेरे सिवा कौन है?)
 तू नहीं है तो तेरी जगह कौन है
 (मेरे दिल में ये तेरे सिवा कौन है?)
 (तू नहीं है तो तेरी)
 तेरी जगह कौन है?
 (मेरे दिल में ये तेरे सिवा कौन है?)
 (तू नहीं है तो तेरी जगह कौन है)
 ♪
 (मेरे दिल में ये तेरे सिवा कौन है?)
 (तू नहीं है तो तेरी जगह कौन है?)
 क्या कहूँ दीन-ओ-दुनियाँ से दिल उठ गया
 (क्या कहूँ दीन-ओ-दुनियाँ से दिल उठ गया)
 क्या कहूँ दीन-ओ-दुनियाँ से दिल उठ गया
 क्या कहूँ दीन-ओ-दुनियाँ से दिल उठ गया
 मेरे पहलू से उठ के गया कौन है?
 (मेरे पहलू से उठ के गया कौन है?)
 तू नहीं है तो तेरी जगह कौन है?
 (मेरे पहलू से उठ के गया कौन है?)
 (तू नहीं है तो तेरी जगह कौन है?)
 उठ के गया, उठ के गया, वो गया
 उठ के गया (वो गया, उठ के गया)
 कोई तुम्हारा सफ़र पर गया तो पूछेंगे
 कि रेल देख के हम हाथ क्यों हिलाते हैं
 (उठ के गया, वो गया)
 (उठ के गया, वो गया)
 (उठ के गया, वो गया)
 मैं घर में बैठ के पढ़ता रहा सफ़र की दुआ
 और उनके वास्ते जो मुझसे दूर जा रहे हैं
 (उठ के गया, वो गया)
 (उठ के गया, वो गया)
 मेरे पहलू से उठ के गया कौन है?
 तू नहीं है तो तेरी जगह कौन है?
 हम मुहब्बत में हारे हुए लोग हैं
 (हम मुहब्बत में हारे हुए लोग हैं)
 ऐसा कोई गुनाह भी मैंने नहीं किया
 अब तक हैं आप मुझसे खफ़ा, आप कौन हैं?
 मैं उसके साथ-साथ रहा और खुश रहा
 फ़िर उसने मुझसे पूछ लिया आप कौन हैं
 (हम मुहब्बत में हारे हुए लोग हैं)
 हम मुहब्बत में हारे हुए लोग हैं
 और मुहब्बत में जीता हुआ कौन है?
 (और मुहब्बत में जीता हुआ कौन है?)
 तू नहीं है तो तेरी जगह कौन है?
 (और मुहब्बत में जीता हुआ कौन है?)
 (तू नहीं है)
 और मुहब्बत में जीता हुआ कौन है?
 (तू नहीं है तो तेरी जगह कौन है?)
 तूने जाते हुए ये बताया नहीं
 (तूने जाते हुए ये बताया नहीं)
 ओ, दिल तोड़ के जाने वाले
 दिल की बात बताता जा
 अब मैं दिल को क्या समझाऊँ
 ये मुझको समझाता था
 तूने जाते हुए ये बताया नहीं
 तूने जाते हुए ये बताया नहीं
 मैं तेरा कौन हूँ, तू मेरा कौन है?
 मैं तेरा कौन हूँ, तू मेरा कौन है?
 तू नहीं है तो तेरी जगह कौन है?
 क्या खबर कौन था वो और मेरा क्या लगता था?
 जिससे मिलकर मुझे अक्षर बुरा लगता था
 मेरी जगह कौन है?
 मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
 (मैं तेरा कौन हूँ, तू मेरा कौन है?)
 (तू नहीं है तो तेरी जगह कौन है?)
 ♪
 (मैं तेरा कौन हूँ, तू मेरा कौन है?)
 (तू नहीं है तो तेरी जगह कौन है?)
 मेरे दिल में ये तेरे सिवा कौन है?
 तू नहीं है तो तेरी जगह कौन है?
 

Audio Features

Song Details

Duration
07:28
Key
1
Tempo
130 BPM

Share

More Songs by Zain Zohaib'

Similar Songs