Sitaare
3
views
Lyrics
कुछ गर्दिशों में सितारे यही बात करे हैं सारे और सोच नहीं सकते के वहाँ तलक वो पोंहचे कैसे दूर से चमकने वाले आसमान में उजारा डारे और पास से जा कर देखो आग के सिवाय कुछ भी नहीं है एक बंजर सा मन है सन्नाटे का शोर है जो रोशनी दिखे तुम्हे एक झूटा ज़ोर है हाँ सोचते होंगे वोभी यूँ कब तक अब जले इस दुनिया के लिए नुमाईश क्यूँ बने या करम हो मौला या करम हो मौला करम हो मौला या करम हो मौला या करम हो मौला करम हो मौला या करम हो मौला या करम हो मौला करम हो मौला आतीशों की इन्न वादियों में दूरियाँ बनानी होंगी हिजाब के पीछे वाली असलियत दिखानी होगी ख़तम ना होवे ख़त्म ना होवे एसी काहानी सुनानी होगी एक बंजर सा मन है सन्नाटे का शोर है जो रोशनी दिखे तुम्हे एक झूटा ज़ोर है हाँ सोचते होंगे वोभी यून कब तक अब जले इस दुनिया के लिए नमाईश क्यूँ बने या करम हो मौला या करम हो मौला करम हो मौला या करम हो मौला या करम हो मौला करम हो मौला या करम हो मौला या करम हो मौला करम हो मौला
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:25
- Key
- 7
- Tempo
- 78 BPM