52 Gaj Ka Daman (Hindi)

5 views

Lyrics

मेरे तौर, मेरे तरीक़े
 खा के ठोकर हम ने सीखे
 आए जो मन में कर जाऊँ
 मालिक हम अपनी मर्ज़ी के
 (आए जो मन में कर जाऊँ)
 (मालिक हम अपनी मर्ज़ी के)
 जो मैं चाहूँ वो आज नहीं तो कल पा लूँगी
 ५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी
 ५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी
 ♪
 (५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी)
 बिल्कुल clear है दिल में फ़ंडा
 मेरे goggle से तुम देखो
 भेजा साफ़, दिल से प्यार
 कर दूँगी जो भी कह दे वो
 मेरी शर्तें जो माने, उसकी शर्तें मानूँगी
 ५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी
 ५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी
 (५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी)
 ♪
 महँगे-महँगे ला के तोहफ़े
 चाहे तू बनाना मौक़े
 ये सब देखा है पहले भी
 पहले खा चुकी हूँ धोखे
 (...खा चुकी हूँ धोखे)
 ऐरे-ग़ैरों की बात पे ना ग़ौर डालूँगी
 ५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी
 ५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी
 ♪
 आई तोड़ मैं ज़ंजीरें
 Independence मुझको प्यारी
 दोनों साथ में उड़ लेंगे
 कर के आना तू तैयारी
 पिंजरों को तोड़ पायलें बनवा लूँगी
 ५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी
 ५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी
 ♪
 (५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी)
 

Audio Features

Song Details

Duration
02:58
Key
4
Tempo
110 BPM

Share

More Songs by Asees Kaur

Similar Songs