52 Gaj Ka Daman (Hindi)
5
views
Lyrics
मेरे तौर, मेरे तरीक़े खा के ठोकर हम ने सीखे आए जो मन में कर जाऊँ मालिक हम अपनी मर्ज़ी के (आए जो मन में कर जाऊँ) (मालिक हम अपनी मर्ज़ी के) जो मैं चाहूँ वो आज नहीं तो कल पा लूँगी ५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी ५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी ♪ (५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी) बिल्कुल clear है दिल में फ़ंडा मेरे goggle से तुम देखो भेजा साफ़, दिल से प्यार कर दूँगी जो भी कह दे वो मेरी शर्तें जो माने, उसकी शर्तें मानूँगी ५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी ५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी (५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी) ♪ महँगे-महँगे ला के तोहफ़े चाहे तू बनाना मौक़े ये सब देखा है पहले भी पहले खा चुकी हूँ धोखे (...खा चुकी हूँ धोखे) ऐरे-ग़ैरों की बात पे ना ग़ौर डालूँगी ५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी ५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी ♪ आई तोड़ मैं ज़ंजीरें Independence मुझको प्यारी दोनों साथ में उड़ लेंगे कर के आना तू तैयारी पिंजरों को तोड़ पायलें बनवा लूँगी ५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी ५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी ♪ (५२ गज का दामण, पैर मटक चालूँगी)
Audio Features
Song Details
- Duration
- 02:58
- Key
- 4
- Tempo
- 110 BPM