Mahi Ve
3
views
Lyrics
यूँ छू गई तेरी साँसों की ख़ुशबू ख़ुद में भी देखूँ तो नज़र आए तू मैं भी यहीं था और तू भी था यहीं वक़्त मिला है तो हुए हैं रू-ब-रू अब तो यहीं है रहना ਮਾਹੀ ਵੇ, ਛੱਡ ਕੇ ਨਾ ਜਾ दिल दे मैं बैठा और क्या मैं कहूँ? दिल दे मैं बैठा और क्या मैं कहूँ? हाथ जो तू थामे तो जी में थोड़ा लूँ प्यार का गीत है, प्यार की ताल है बाँवरा हो कर नाच ले तू तारे दिला दूँगा, तूझको सजा दूँगा चलती रहे अपनी जो गुफ़्तुगू ਮਾਹੀ ਵੇ, ਛੱਡ ਕੇ ਨਾ ਜਾ ਮਾਹੀ ਵੇ, ਛੱਡ ਕੇ ਨਾ ਜਾ ♪ शब्दों में झोंके पाँव तो मैं कहूँ रंग दिया है तूने, अब यूँ ही रहूँ हो-ओ, शब्दों में झोंके पाँव तो मैं कहूँ रंग दिया है तूने, अब यूँ ही रहूँ कजरा रे, नैना रे, हालत ऐसी की सुद-बुद खोई-खोई भी, होश नहीं तुझको भी रंग दूँ मैं आ तुझको भी रंग दूँ मैं आ तुझको भी रंग दूँ मैं आ तुझको भी रंग दूँ मैं आ ਮਾਹੀ ਵੇ, ਛੱਡ ਕੇ ਨਾ ਜਾ ਮਾਹੀ ਵੇ, ਛੱਡ ਕੇ ਨਾ ਜਾ
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:47
- Tempo
- 144 BPM