Main Chala Jaunga

3 views

Lyrics

तू तो फ़िर भी ढूँढ लेगी अपने हल
 मैं फ़िर से रख लूँगा गुज़रा कल
 बदल लेना रस्ता
 ना कहूँ तू मेरे संग अब चल
 ये रात इतनी काली हो जाए
 मेरे साए भी खो जाएँ तेरी ज़िंदगी से
 मेरा नाम कुछ ऐसे मिट जाए
 जैसे लगे वो लिखा ही ना हो
 मैं चला जाऊँगा तो फ़िर नहीं आऊँगा
 चुभता है जो मेरा होना तो मर ही जाऊँगा
 ♪
 मुझपे ना रहे कोई इल्ज़ाम
 मैं पीता गया, ना गिने मैंने जाम
 मैंने कोशिश की कि भूलूँ तुझे
 कोशिश में भूला हूँ अपना नाम
 नशे से बस भीगा मैं, सोचा था डूब जाऊँगा
 मैं चला जाऊँगा तो फ़िर नहीं आऊँगा
 चुभता है जो मेरा होना तो मर ही जाऊँगा
 मैं चुप, चुप, चुप, चुप रहता था
 भले कुछ भी ना मैं कहता था
 नज़रें झुका कर तुम तो गए
 मेरी आँखों को कुछ कहना था
 ख़ामोशी मेरी समझे ना, अब कह भी ना पाऊँगा
 मैं चला जाऊँगा तो फ़िर नहीं आऊँगा
 चुभता है जो मेरा होना तो मर ही जाऊँगा
 ♪
 मैं चला जाऊँगा तो फ़िर नहीं आऊँगा
 चुभता है जो मेरा होना तो मर ही जाऊँगा
 मैं चला जाऊँगा तो फ़िर नहीं आऊँगा
 चुभता है जो मेरा होना तो मर ही जाऊँगा
 होगी जब कल सुबह, फ़साना बन जाऊँगा
 

Audio Features

Song Details

Duration
06:01
Key
5
Tempo
172 BPM

Share

More Songs by Fiddlecraft

Similar Songs