Do Din - Lofi Flip
6
views
Lyrics
तुमसे मिले दो दिन हुए फिर क्यूँ लगे ना दिल? अब से मेरे बस में नहीं तेरी सुने ये दिल तुमसे मिले दो दिन हुए फिर क्यूँ लगे ना दिल? अब से मेरे बस में नहीं तेरी सुने ये दिल मैं जितनी बार मिलूँ मुझे कम ही लगता है दिल सीधा-सादा था अब सनकी लगता है कि तुमसे प्यार मैं करता हूँ कि तुमपे मैं यूँ मरता हूँ कि तुमसे प्यार मैं करता हूँ कि तुमपे मैं यूँ मरता हूँ हम बैठे यूँ ही रहे वो आके चले गए हम बैठे यूँ ही रहे वो आके चले गए कि तुमसे प्यार मैं करता हूँ कि तुमपे मैं यूँ मरता हूँ कि तुमसे प्यार मैं करता हूँ कि तुमपे मैं यूँ मरता हूँ कि तुमसे प्यार मैं करता हूँ कि तुमपे मैं यूँ मरता हूँ कि तुमसे प्यार मैं करता हूँ कि तुमपे मैं यूँ मरता हूँ
Audio Features
Song Details
- Duration
- 02:07
- Key
- 4
- Tempo
- 101 BPM