Mera Pyar Tera Pyar - Lofi Flip

3 views

Lyrics

मैं जितना तुम्हें देखूँ
 मन ये ना भरे
 मैं जितना तुम्हें सोचूँ
 मन ये ना भरे
 इन आँखों में छलकता है
 मेरा प्यार, तेरा प्यार
 कहीं तुझ में धड़कता है
 मेरा प्यार, तेरा प्यार
 मेरा प्यार, तेरा प्यार
 मेरा प्यार, तेरा प्यार
 मैं जितना तुम्हें देखूँ
 मन ये ना भरे
 मैं जितना तुम्हें सोचूँ
 मन ये ना भरे
 ♪
 थोड़ा सा मेरा है, थोड़ा तुम्हारा
 मिला-जुला सा ये ख़्वाब हमारा
 एक मीठी धुन सुनाई
 दे रही है आज-कल
 हँस के सारे ग़म हमारे
 देगा ख़ुशियों में बदल
 तेरा प्यार, तेरा प्यार
 मेरा प्यार, तेरा प्यार
 मैं जितना तुम्हें देखूँ
 मन ये ना भरे
 मैं जितना तुम्हें सोचूँ
 मन ये ना भरे
 कोई नहीं १०० साल जिया है
 प्यार मगर क़ायम रहता है
 धूप, ख़ुशबू और हवाएँ
 बन के ये रह जाएगा
 बाद अपने भी हमारे
 ये जहाँ महकाएगा
 मेरा प्यार, तेरा प्यार
 मेरा प्यार, तेरा प्यार
 मैं जितना तुम्हें देखूँ
 मन ये ना भरे
 मैं जितना तुम्हें सोचूँ
 मन ये ना भरे
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:47
Key
7
Tempo
80 BPM

Share

More Songs by Kritiman Mishra

Albums by Kritiman Mishra

Similar Songs