Mere Bina - Lofi Flip
6
views
Lyrics
मेरे बिना मैं रहने लगा हूँ तेरी हवाओं में बहने लगा हूँ जाने मैं कैसे तेरा हुआ हूँ मुझे तो लगता है मैं शायद तेरे दिल की दुआ हूँ हाँ, तुझ को जो पाया आ-हा, तो जीना आया अब ये लम्हा ठहर जाए, थम जाए बस जाए हम दोनों के दरमियाँ, हो ♪ तेरी नज़र में नई सी अदा है नया सा नशा भी घुला है कई दिनों से बँधा था बादल जो तेरे ही बालों में खुला है तेरी हदों में मेरी बसर है अब तुझे भी जाना किधर है? तुझ को जो पाया आ-हा, तो जीना आया अब ये लम्हा ठहर जाए, थम जाए बस जाए हम दोनों के दरमियाँ, ओ
Audio Features
Song Details
- Duration
- 02:42
- Key
- 1
- Tempo
- 78 BPM