Apne Pyar Ke Sapne

2 views

Lyrics

अपने प्यार के सपने सच हुए
 ♪
 अपने प्यार के सपने सच हुए
 होंठों पे गीतों के फूल खिल गए
 सारी दुनिया छोड़ के मनमीत मिल गए
 अपने प्यार के सपने सच हुए
 अपने प्यार के सपने सच हुए
 ♪
 पल-भर को मिलें जो अखियाँ
 देखूँ मैं सूनी हैं जो बतियाँ
 पढ़ लूँ तोरे नैनों की पत्तियाँ
 पल-भर को मिलें जो अखियाँ
 देखूँ मैं सूनी हैं जो बतियाँ
 बिना देखे तुम देखो मेरी आँखों से
 अपने प्यार के सपने सच हुए
 अपने प्यार के सपने सच हुए
 ♪
 काँटों से भरी थी जो गलियाँ
 उन में खिली हैं अब कलियाँ
 घूमो, नाचो, मनाओ रंगरलियाँ
 काँटों से भरी थी जो गलियाँ
 उन में खिली हैं अब कलियाँ
 चलो, सजना, कहें चल के सारे लोगों से
 अपने प्यार के सपने सच हुए
 अपने प्यार के सपने सच हुए
 ♪
 जब-जब मिले जीवन, ओ, सजना
 तुम ही मुझे पहनाओ कंगना
 तेरी डोली रुके मेरे अंगना
 ओ, जब-जब मिले जीवन, ओ, सजना
 तुम ही मुझे पहनाओ कंगना
 मेरा घुँघटा तुम खोलो अपने हाथों से
 अपने प्यार के सपने सच हुए
 होंठों पे गीतों के फूल खिल गए
 सारी दुनिया छोड़ के मनमीत मिल गए
 अपने प्यार के सपने सच हुए
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:26
Key
11
Tempo
91 BPM

Share

More Songs by Lata Mangeshkar

Albums by Lata Mangeshkar

Similar Songs