Main Hoon Teri Prem Diwani - From "Azaad"
1
views
Lyrics
हो, मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी मेरे सय्याँ, मेरे राजा, दिलजानी मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी मेरे सय्याँ, मेरे राजा, दिलजानी तूने कैसा जादू किया रे? कच्चे धागे से बाँध लिया रे हो-हो, मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी मेरे सय्याँ, मेरे राजा, दिलजानी मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी ♪ तूने मुझे बस में किया, तड़पाया जब चाहा छेड़ा जिया, धड़काया तू है बड़ा पापी पिया रे कच्चे धागे से बाँध लिया रे हो-हो, मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी मेरे सय्याँ, मेरे राजा, दिलजानी मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी ♪ सोई नहीं मैं तो कई रातों से मीठी-मीठी प्यार भरी बातों से लूट लिया तूने जिया रे कच्चे धागे से बाँध लिया रे हो-हो, मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी मेरे सय्याँ, मेरे राजा, दिलजानी मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी ♪ तूने बड़ा धोका किया गोरी से कोरे-कोरे मन पे मेरे चोरी से नाम अपना लिख दिया रे कच्चे धागे से बाँध लिया रे हो-हो, मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी मेरे सय्याँ, मेरे राजा, दिलजानी तूने कैसा जादू किया रे कच्चे धागे से बाँध लिया रे हो-हो, मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी मेरे सय्याँ, मेरे राजा, दिलजानी मेरे राजा, दिलजानी मेरे राजा, दिलजानी मेरे राजा, दिलजानी
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:15
- Key
- 7
- Tempo
- 117 BPM