Kali Kali Zulfon Ke

7 views

Lyrics

आप इस तरह तो होश उड़ाया ना कीजिए
 यूँ बन-सँवर के सामने आया ना कीजिए
 काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
 हमें ज़िंदा रहने दो, ऐ हुस्न वालों
 ♪
 ना छेड़ो हमें, हम सताए हुए हैं
 Mmm, ना छेड़ो हमें, हम सताए हुए हैं
 बहुत ज़ख्म सीने पे खाए हुए हैं
 सितमगर हो तुम, खूब पहचानते हैं
 तुम्हारी अदाओं को हम जानते हैं
 दग़ाबाज़ हो तुम, सितम ढाने वाले
 फ़रेब-ए-मोहब्बत में उलझाने वाले
 ये रंगीं कहानी तुम ही को मुबारक
 तुम्हारी जवानी तुम ही को मुबारक
 हमारी तरफ़ से निगाहें हटा लो
 हमें ज़िंदा रहने दो, ऐ हुस्न वालों
 काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
 काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
 हमें ज़िंदा रहने दो, ऐ हुस्न वालों
 काली-काली ज़ुल्फ़ों के...
 ♪
 दीवाना मेरा दिल है, दीवाने को क्या कहिए
 दीवाना मेरा दिल है, दीवाने को क्या कहिए
 ज़ंजीर में ज़ुल्फ़ों की फँस जाने को क्या कहिए
 ज़ंजीर में ज़ुल्फ़ों की फँस जाने को क्या कहिए
 काली-काली ज़ुल्फ़ों के...
 काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
 काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
 हमें ज़िंदा रहने दो, ऐ हुस्न वालों
 ♪
 सदा वार करते हो तीर-ए-जफ़ा का
 बहाते हो तुम खून अहल-ए-वफ़ा का
 Mmm, ये नागिन सी ज़ुल्फ़ें, ये ज़हरीली नज़रें
 वो पानी ना माँगे, ये जिसको भी डँस लें
 वो लुट जाए जो तुमसे दिल को लगाए
 फ़िरे हसरतों का जनाज़ा उठाए
 है मालूम हमको तुम्हारी हक़ीक़त
 मोहब्बत के परदे में करते हो नफ़रत
 कहीं और जा के अदाएँ उछालो
 हमें ज़िंदा रहने दो, ऐ हुस्न वालों
 काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
 काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
 हमें ज़िंदा रहने दो, ऐ हुस्न वालों
 काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
 काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
 हमें ज़िंदा रहने दो, ऐ हुस्न वालों
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:50
Key
7
Tempo
154 BPM

Share

More Songs by Madhur Sharma

Albums by Madhur Sharma

Similar Songs