Kali Kali Zulfon Ke (Lo-Fi)
5
views
Lyrics
ये झूठी नुमाइश, ये झूठी बनावट ♪ फ़रेब-ए-नज़र है नज़र की लगावट ♪ ये संदल से गेसू, ये आरिश गुलाबी ♪ ज़माने में लाएँगे एक दिन ख़राबी ♪ फ़ना हमको कर दे ना ये मुस्कुराना ♪ अदा क़ाफ़िराना, चलन ज़ालिमाना ♪ दिखाओ ना ये इश्वा-ओ-नाज़ हमको ♪ सिखाओ ना उल्फ़त के अंदाज़ हमको ♪ किसी और पर ज़ुल्फ़ का जाल डालो ♪ हमें ज़िंदा रहने दो, ऐ हुस्न वालों ♪ ना छेड़ो हमें, हम सताए हुए हैं
Audio Features
Song Details
- Duration
- 01:17
- Key
- 7
- Tempo
- 77 BPM