Hai Bharosa
3
views
Lyrics
है भरोसा, थोड़ा वक्त चाहिए सारी बातों का, मतलब ना सही पर तुझसे एक छोटा, वादा चाहिए प्यार ना हो कम डर रहा है मन तू ज़रूरी है, ये जानते हुए फिर क्यूँ? है ख़फ़ा कुछ लोग कहते हैं, ऐसा होता है दिल अचानक खुश और कभी रोता है नासमझ हूँ मैं, तेरा साथ चाहिए ये वक्त है अज़ीब, ये वज़ह ना हो तेरे-मेरे दरमियाँ ♪ रा-री-रा रा-र-र-रा-र-र रा-री-रा, र-र रा-री-रा रा-र-र-रा-र-र रा-री-रा, र-र
Audio Features
Song Details
- Duration
- 02:14
- Key
- 7
- Tempo
- 138 BPM