Kya Karun?
3
views
Lyrics
तुम जा रहे हो, जाना था तो आए क्यूँ? उन ख़्वाबों का मैं जिनमें तुम हो क्या करूँ? बोलो ना, क्या करूँ? ख़ुद से मैं क्या कहूँ? ♪ तेरी वजह से मैंने नीला पहना था अब तू खो गया है आसमाँ में नीला सा बोलो ना, क्या करूँ? ख़ुद से मैं क्या कहूँ? ♪ मैं भी तो था ना दोनों का जो, जो भी था उसमें तू जा चुका है बिन बताए तेरे जैसा कौन ढूँढूँ? बोलो ना, कौन ढूँढूँ? ख़ुद से मैं क्या कहूँ? तू नहीं यहाँ तो क्या करूँ? ख़ुद से मैं क्या कहूँ?
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:53
- Key
- 2
- Tempo
- 110 BPM