Maine Puchha Chand Se - The Unwind Mix
3
views
Lyrics
मैंने पूछा चाँद से कि देखा है कहीं मेरे यार सा हसीं? चाँद ने कहा, "चाँदनी की क़सम, नहीं, नहीं, नहीं" मैंने पूछा चाँद से कि देखा है कहीं मेरे यार सा हसीं? चाँद ने कहा, "चाँदनी की क़सम, नहीं, नहीं, नहीं" मैंने पूछा चाँद से... मैंने ये हिजाब तेरा ढूँढा, हर जगह शबाब तेरा ढूँढा कलियों से मिसाल तेरी पूछी, फूलों ने जवाब तेरा ढूँढा मैंने पूछा बाग़ से, "फ़लक हो या ज़मीं ऐसा फूल है कहीं?" बाग़ ने कहा, "हर कली की क़सम, नहीं, नहीं, नहीं" ओ, चाल है कि मौज की रवानी? ज़ुल्फ़ है कि रात की कहानी? होंठ हैं कि आइने कँवल के? आँख है कि मयकदों की रानी? मैंने पूछा जाम से, "फ़लक हो या ज़मीं ऐसी मय भी है कहीं?" जाम ने कहा, "मयकशी की क़सम, नहीं, नहीं, नहीं" मैंने पूछा चाँद से कि देखा है कहीं मेरे यार सा हसीं? चाँद ने कहा, "चाँदनी की क़सम, नहीं, नहीं, नहीं" मैंने पूछा चाँद से...
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:33
- Key
- 11
- Tempo
- 136 BPM