Tujhe Yaad Karte Karte

4 views

Lyrics

दिल मेरा रो रहा है, तेरे ग़म में खो रहा है
 ♪
 दिल मेरा रो रहा है, तेरे ग़म में खो रहा है
 मुश्किल है ये जुदाई, सुन ले मेरी दुहाई
 अब आके तू भी यारा मुझे देख जीते-मरते
 कई दिन गुज़र गए हैं तुझे याद करते-करते
 कई दिन गुज़र गए हैं तुझे याद करते-करते
 ♪
 पल-पल बिखर रहा हूँ, आ कर मुझे बचा ले
 बेचैन हूँ मैं कब से, मुझको गले लगा ले, हो-ओ-ओ
 पल-पल बिखर रहा हूँ, आ कर मुझे बचा ले
 बेचैन हूँ मैं कब से,मुझको गले लगा ले
 मेरा दिल तेरे हवाले, मेरी जाँ तेरे हवाले
 मरजाऊँ ना कहीं मैं फ़रियाद करते-करते
 कई दिन गुज़र गए हैं तुझे याद करते-करते
 कई दिन गुज़र गए हैं तुझे याद करते-करते
 ♪
 मजबूर तू उधर है, लाचार मैं इधर हूँ
 एक लम्हा फिर भी तुझसे मैं बेख़बर नहीं हूँ, हो-ओ-ओ
 मजबूर तू उधर है, लाचार मैं इधर हूँ
 एक लम्हा फिर भी तुझसे मैं बेख़बर नहीं हूँ
 दुनिया की सारी रस्में, आ तोड़ के तू क़समे
 जीना नहीं गँवारा अब और डरते-डरते
 कई दिन गुज़र गए हैं तुझे याद करते-करते
 कई दिन गुज़र गए हैं तुझे याद करते-करते
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:21
Key
11
Tempo
73 BPM

Share

More Songs by Rashid Khan

Albums by Rashid Khan

Similar Songs