Nazar Lag Jayegi (From "Bholaa")

3 views

Lyrics

(नि नि नि पा मा गा मा, नि नि नि पा मा गा मा)
 (नि नि नि सा सा सा सा, नि सा नि सा, सा सा सा)
 (नि नि नि पा मा गा मा, नि नि नि पा मा गा मा)
 (नि नि नि सा सा सा सा, नि सा नि सा)
 नज़र लग जाएगी, नज़र लग जाएगी
 नज़र लग जाएगी मेरी तुझे, इतना भी चाहो ना मुझे
 नज़र लग जाएगी, नज़र लग जाएगी
 नज़र लग जाएगी मेरी तुझे, इतना सराहो ना मुझे
 ♪
 सपनों की झालर पलकों पे बिखरी है
 तुझसे मेरी सुबह निखरी है
 तुझे देखने की हैं आदतें
 तेरी ख़्वाहिशें हैं इबादतें
 दे चाहतों की इजाज़तें
 तेरा होना भी है एक हुनर
 नज़र लग जाएगी, नज़र लग जाएगी
 नज़र लग जाएगी मेरी तुझे, इतना भी चाहो ना मुझे
 ♪
 ये हाथ में है जो लिखा वो किसी को ना दिखा
 देखती क्यूँ हाथ मेरा? आके देख ले
 मैं तुम्हारा साया हूँ, साथ रहने आया हूँ
 शाम हो या हो सवेरा, आके देख ले
 चुपचाप हूँ, पर साथ हूँ
 तेरा हाल हूँ, हालात हूँ
 दिल में चले धड़कन तले
 जो हर घड़ी, मैं वो बात हूँ
 चाहे माने तू या माने ना
 नज़र लग जाएगी, नज़र लग जाएगी
 नज़र लग जाएगी मेरी तुझे, इतना भी चाहो ना मुझे
 नज़र लग जाएगी, नज़र लग जाएगी
 नज़र लग जाएगी मेरी तुझे, इतना सराहो ना मुझे
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:56
Key
1
Tempo
86 BPM

Share

More Songs by Ravi Basrur'

Similar Songs