Meri Zindagi Hai Tu (From "Satyameva Jayate 2")

5 views

Lyrics

ये नज़र भी अजीब थी
 इसने देखे थे मंज़र सभी
 देख के तुझे एक दफ़ा
 फिर किसी को ना देखा कभी
 मेरा पहला जुनूँ...
 तू मेरा पहला जुनूँ, इश्क़ आख़िरी है तू
 मेरी ज़िंदगी है तू, मेरी ज़िंदगी है तू
 ग़म है या ख़ुशी है तू
 मेरी ज़िंदगी है तू, मेरी ज़िंदगी है तू
 ♪
 कभी ना बिछड़ने के वास्ते ही
 तुझसे जुड़े हैं हाथ मेरे
 ♪
 कभी ना बिछड़ने के वास्ते ही
 तुझसे जुड़े हैं हाथ मेरे
 साया भी मेरा जहाँ साथ छोड़े
 वहाँ भी तू रहना साथ मेरे
 सच कहूँ, "तेरे नाम पे
 दिल धड़कता है ये आज भी"
 हो, देख के तुझे एक दफ़ा
 फिर किसी को ना देखा कभी
 शाम है सुकून की...
 तू शाम है सुकून की, चैन की घड़ी है तू
 मेरी ज़िंदगी है तू, मेरी ज़िंदगी है तू
 ♪
 हाल ऐसा है मेरा, आज भी इश्क़ तेरा
 रात सारी जगाए मुझे
 कोई मेरे सिवा जो पास आए तेरे तो
 बेक़रारी सताए मुझे
 जलता है ये दिल मेरा
 ओ, यारा, जितनी दफ़ा चाँद देखती है तू
 मेरी ज़िंदगी है तू, मेरी ज़िंदगी है तू
 ग़म है या ख़ुशी है तू
 मेरी ज़िंदगी है तू, मेरी ज़िंदगी है तू
 मेरी ज़िंदगी है तू
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:44
Key
6
Tempo
96 BPM

Share

More Songs by Rochak Kohli

Albums by Rochak Kohli

Similar Songs