Paniyon Sa

6 views

Lyrics

जो तेरे संग लागी प्रीत मोहे
 रूह बार बार तेरा नाम ले
 के रब से है माँगी ये ही दुआ
 तू हाथों की लकीरें थाम ले
 चुप हैं बातें दिल कैसे बयाँ मैं करूँ?
 तू ही कहदे वो जो बात मैं कह ना सकूँ
 के संग तेरे पानियों सा, पानियों सा, पानियों सा बहता रहूँ
 तू सुनती रहे मैं कहानियाँ सी कहता रहूँ
 के संग तेरे बादलों सा, बादलों सा, बादलों सा उड़ता रहूँ
 तेरे एक इशारे पे तेरी ओर मुड़ता रहूँ
 ♪
 आधी ज़मीं, आधा आसमाँ था
 आधी मंज़िलें, आधा रास्ता था
 इक तेरे आने से मुकम्मल हुआ सब ये
 बिन तेरे जहाँ भी बेवजह था
 तेरा दिल बनके मैं साथ तेरे धड़कूँ
 खुद को तुझसे अब दूर ना जाने दूँ
 के संग तेरे पानियों सा, पानियों सा, पानियों सा बहता रहूँ
 तू सुनती रहे मैं कहानियाँ सी कहता रहूँ
 के संग तेरे बादलों सा, बादलों सा, बादलों सा उड़ता रहूँ
 तेरे एक इशारे पे तेरी ओर मुड़ता रहूँ
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:56
Tempo
75 BPM

Share

More Songs by Rochak Kohli

Albums by Rochak Kohli

Similar Songs