(Baby) Tu Hai Kahan?
3
views
Lyrics
मुस्कुरा के मुड़ गई वो तितली बन के उड़ गई वो बिन बुलाए, बिन पूछे दिल में आके जुड़ गई वो मारा-मारा फ़िरता हूँ यहाँ जाने, मेरी baby, है कहाँ हाय, मारा-मारा फ़िरता हूँ यहाँ जाने, मेरी baby, है कहाँ मेरी baby, तू है कहाँ? ਸੋਹਣੀ ਕੁੜੀ, तू है कहाँ? आ, कहीं से तू आ भी जा होके मेहरबाँ मेरी रानी, तू है कहाँ? दिल दीवानी, तू है कहाँ? नाम ना कोई पता ऐसे ना सता रास्तों में, कारों में आसमाँ के तारों में गलियों में चौराहों में दूसरों के बाँहों में दिल बेचारा ढूँढे हर जगह जाने, मेरी baby, है कहाँ हाय, मारा-मारा फ़िरता हूँ यहाँ जाने, मेरी baby, है कहाँ मेरी baby, तू है कहाँ? ਸੋਹਣੀ ਕੁੜੀ, तू है कहाँ? आ, कहीं से तू आ भी जा होके मेहरबाँ मेरी रानी, तू है कहाँ? दिल दीवानी, तू है कहाँ? नाम ना कोई पता ऐसे ना सता ♪ ख़्वाब में वो आई थी, उफ़, घटा क्या छाई थी बाँहों में आकर मेरी प्यार वो बरसाई थी भीगा-भागा था सारा समाँ मैं और मेरी baby थे जहाँ अब मारा-मारा फ़िरता हूँ यहाँ जाने, मेरी baby, है कहाँ हाँ, मारा-मारा फ़िरता हूँ यहाँ जाने, मेरी baby, है कहाँ मेरी baby, तू है कहाँ? ਸੋਹਣੀ ਕੁੜੀ, तू है कहाँ? आ, कहीं से तू आ भी जा होके मेहरबाँ मेरी रानी, तू है कहाँ? दिल दीवानी, तू है कहाँ? नाम ना कोई पता ऐसे ना सता मेरी baby, तू है कहाँ? ਸੋਹਣੀ ਕੁੜੀ, तू है कहाँ? आ, कहीं से तू आ भी जा होके मेहरबाँ मेरी रानी, तू है कहाँ? दिल दीवानी, तू है कहाँ? नाम ना कोई पता ऐसे ना सता
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:40
- Tempo
- 100 BPM