Dil Ko Karaar Aaya - Lofi Flip
3
views
Lyrics
दुआ भी लगे ना मुझे, दवा भी लगे ना मुझे जब से दिल को मेरे तू लगा है नींद रातों की मेरी, चाहत बातों की मेरी चैन को भी मेरे तूने यूँ ठगा है जब साँसें भरूँ मैं, बंद आँखें करूँ मैं नज़र तू यार आया दिल को क़रार आया, तुझ पे है प्यार आया पहली-पहली बार आया, ओ, यारा ♪ हर रोज़ पूछे ये हवाएँ, हम तो बता के हारे "क्यूँ ज़िक्र तेरा करते हैं हम से तारे?" हर रोज़ पूछे हैं ये हवाएँ, हम तो बता के हारे "क्यूँ ज़िक्र तेरा करते हैं हम से तारे?" अब किस्से हैं तेरे इन होंठों पे मेरे इज़हार आया, यारा दिल को क़रार आया, तुझ पे है प्यार आया पहली-पहली बार आया, ओ, यारा दिल को क़रार आया, तुझ पे है प्यार आया पहली-पहली बार आया, ओ, यारा
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:28
- Key
- 8
- Tempo
- 78 BPM