Mann Mera - Lofi Mix

2 views

Lyrics

सारी रात आहें भरता, पल-पल यादों में मरता
 माने ना मेरी मन मेरा
 थोड़े-थोड़े होश, मदहोशी सी है, नींद बेहोशी सी है
 जाने कुछ भी ना मन मेरा
 कभी मेरा था, पर अब बेगाना है ये
 दीवाना, दीवाना समझे ना, हो
 कभी चुप-चुप रहे, कभी गाया ये करे
 बिन पूछे तेरी तारीफ़ें सुनाया ये करे
 है कोई हक़ीक़त तू या कोई फ़साना है
 कुछ जाने अगर तो इतना के ये तेरा दीवाना है
 रे मन मेरा, माने ना मन मेरा
 रग-रग वो समाया मेरे, दिल पर वो छाया मरे
 मुझमें वो ऐसे जैसे जाँ
 गिरे बरसात में पानी जैसे, कोई कहानी जैसे
 दिल से हो दिल तक जो बयाँ
 आशिक़ दिल तेरा पुराना है ये
 दीवाना-दीवाना समझे ना, हो
 कभी चुप-चुप रहे, कभी गाया ये करे
 बिन पूछे तेरी तारीफ़ें सुनाया ये करे
 है कोई हक़ीक़त तू या कोई फ़साना है
 कुछ जाने अगर तो इतना कि ये तेरा दीवाना है
 रे मन मेरा, माने ना मन मेरा
 तुझको जो देखे, ये मुझको लेके
 बस तेरे पीछे-पीछे भागे
 तेरा जुनूँ है, तू ही सुकूँ है
 तुझसे ही बाँधे दिल के धागे
 कभी चुप-चुप रहे, कभी गाया ये करे
 बिन पूछे तेरी तारीफ़ें सुनाया ये करे
 है कोई हक़ीक़त तू या कोई फ़साना है
 कुछ जाने अगर तो इतना कि ये तेरा दीवाना है
 रे मन मेरा, माने ना मन मेरा
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:28
Key
4
Tempo
180 BPM

Share

More Songs by Shantanu Avinashi

Albums by Shantanu Avinashi

Similar Songs