Jaane Nahin Denge Tujhe
3
views
Lyrics
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं चाहे तुझ को रब बुला ले, हम ना रब से डरने वाले राहों में डट के खड़े हैं हम यारों से नज़रें चुरा ले, चाहे जितना दम लगा ले जाने ना तुझ को ऐसे देंगे हम जाने नहीं देंगे तुझे जाने तुझे देंगे नहीं ♪ दो क़दम का ये सफ़र है, उम्र छोटी सी डगर है एक क़दम में लड़खड़ाया क्यूँ? सुन ले यारों की ये बातें, बीतेंगी सब ग़म की रातें यारों से रूठा है साले क्यूँ? जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं ♪ माँ ने ख़त में क्या लिखा था, जिए तू जुग-जुग ये कहा था चार पल भी जी ना पाया तू यारों से नज़रें मिला ले, एक बार तो मुस्कुरा दे उठ जा साले, यूँ सताता है क्यूँ? जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:30
- Key
- 1
- Tempo
- 79 BPM