Natkhat Nadiya
3
views
Lyrics
देरेना, देरेना-देरेना देरेना, देरेना-देरेना देरेना, देरेना-देरेना देरेना, देरेना-देरेना देरेना, देरेना-देरेना देरेना, देरेना-देरेना देरेना, देरेना-देरेना देरेना, देरेना-देरेना नटखट नदिया नखरीली सी, मर्ज़ी से बहे रोके से रुकती है कहाँ Hmm, तिनका-तिनका चुनती चिड़िया छोड़े घोंसला पंखों से नापे आसमाँ कहीं किसी रेत पे लिखे हुए गीत हैं जिन्हें तू मिला नहीं, वही तेरे मीत हैं अरे, आजा उन्हें ढूँढ लें Hmm, आड़ी-तिरछी बहती पुरवा पेड़ों से कहे "आऊँगी फ़िर से मैं यहाँ" ♪ Nga gey haa-ngey si, soh gwngda gete-so Nam aya mwngpa yado ngo Hmm, ngul gey sachang so, sangnam rinam sam Ham anya nyalai domuto कोई खेल जारी है, ये लौ तेरी प्यारी है सितारों पे भारी है, चल चलें तू चुप होगा, सब सन्नाटे पूछेंगे तुझे "वो तेरे सुर हैं ये कहाँ?" Hmm, तिनका-तिनका चुनती चिड़िया छोड़े घोंसला पंखों से नापे आसमाँ ♪ वही जो नहीं है, वो तुझमें कहीं है उसे थोड़ा बाहर आने दे कोई रोशनी है, जो तुझमें बनी है उसे बादलों में जाने दे जला जुगनुओं में तू, बजा घुघरुओं में तू पला ख़ुशबुओं में तू, चल चलें देरेना, देरेना-देरेना देरेना, देरेना-देरेना सीली-सीली ऊन की तीली, सपने बुन ज़रा राही, तू ठहरा है कहाँ? तिनका-तिनका चुनती चिड़िया छोड़े घोंसला पंखों से नापे आसमाँ कहीं किसी रेत पे लिखे हुए गीत हैं जिन्हें तू मिला नहीं, वही तेरे मीत हैं अरे, आजा उन्हें ढूँढ लें ♪ त-न-न-न-ना, त-न-न-न-ना, त-न-न-न-ना त-न-न-न-ना, त-न-न-न-ना, त-न-न-न-ना
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:39
- Key
- 2
- Tempo
- 160 BPM