Haare Haare Hum To Dil Se Haare - Unplugged Version

5 views

Lyrics

अब जाने हम ये प्यार क्या है
 दर्दे जिगर मुश्किल बड़ा है
 सुनता नही केह्नना कोई भी
 दिल बेख़बर ज़िद पे अड़ा है
 समझाऊ कैसे इसे जानेजाँ
 तेरी याद मे पागल पल पल रोता है
 बिन तेरे ना जागे ये ना सोता है
 अकसर तन्हाई मे तुझे पुकारे
 ना ज़ोर दिल पे चले
 हारे हारे हारे
 हम तो दिल से हारे
 हारे हारे हारे
 हम तो दिल से हारे
 हर आयना टूटा लगे है
 सच भी हूमे जुटा लगे है
 जाने कहाँ हम आ गये है
 सारा जहाँ रूठा लागे है
 क्या दर्द दिल ने दिया क्या कहे
 हारे हारे हारे
 हम तो दिल से हारे
 हारे हारे हारे
 हम तो दिल से हारे
 

Audio Features

Song Details

Duration
02:37
Key
7
Tempo
160 BPM

Share

More Songs by Siddharth Slathia

Albums by Siddharth Slathia

Similar Songs