Aa Le Chal
3
views
Lyrics
आ ले चल मुझको सपनों के नगर आ बना ले हमसफ़र मुझे मैं ही तो हूँ जिसको तू ढूँढ रहा था देख तो ले एक नज़र मुझे तू जो छू ले मुझको, सोना बन जाऊँ मैं वो सब जो सपना है, पा जाऊँ मैं जादू जागे मेरा, कुछ ऐसे छाऊँ मैं ख़ाबों की शहज़ादी, कहलाऊँ मैं ♪ (न-न-ना-ना-रे-ना-रे) (न-न-न-न-रे-ना-रे-ना) (ना-रे-ना) ♪ आसमाँ पे मेरा नाम लिख सकता है तू आसमान पे तेरा नाम! Alright, sure हाँ, मेरी शोहरत दुनिया में फैले बनके खूशबू खूशबू! फैलेगी-फैलेगी तेरी संगत जो मैं पाऊँ दिल के नगमें गाऊँ मैं जलवे दिखलाऊँ देखे दुनिया चाहत की बारिश हो ऐसी नवाज़िश हो मेरी जो फ़रमाइश हो माने दुनिया आ ले चल मुझको सपनों के नगर आ बना ले हमसफ़र मुझे मैं ही तो हूँ जिसको तू ढूँढ रहा था देख तो ले एक नज़र मुझे तू जो छू ले मुझको, सोना बन जाऊँ मैं वो सब जो सपना है, पा जाऊँ मैं जादू जागे मेरा, कुछ ऐसे छाऊँ मैं ख़ाबों की शहज़ादी, कहलाऊँ मैं
Audio Features
Song Details
- Duration
- 02:59
- Key
- 10
- Tempo
- 196 BPM