Saiyaara

4 views

Lyrics

आसमाँ तेरा-मेरा हुआ
 ख़्वाब की तरह धुआँ-धुआँ
 आसमाँ तेरा-मेरा हुआ
 साँस की तरह रुआँ-रुआँ
 हो, जाए, जहाँ तू जाए
 पाए, मुझे ही पाए
 साए ये मेरे हैं तुझ में समाए
 सय्यारा, मैं सय्यारा, सय्यारा, तू सय्यारा
 सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब, यारा
 सय्यारा, मैं सय्यारा, सय्यारा, तू सय्यारा
 सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब, यारा
 ♪
 तू जो मिला तो यूँ हुआ
 हो गई पूरी अधूरी सी दुआ
 तू जो गया तो ले गया
 संग तेरे मेरे जीने की हर वजह
 हो, जाए, जहाँ तू जाए
 पाए, मुझे ही पाए
 साए ये मेरे हैं तुझ में समाए
 सय्यारा, मैं सय्यारा, सय्यारा, तू सय्यारा
 सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब, यारा
 सय्यारा, मैं सय्यारा, सय्यारा, तू सय्यारा
 सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब, यारा
 ♪
 तुम पे मिटी, तुम से बनी
 तुम से हुआ है, हाँ, ख़ुद पे यक़ीं
 तू जो नहीं तो ना सही
 मैं हूँ यहाँ तो तू है यहीं-कहीं
 हो, जाए, जहाँ तू जाए
 पाए, मुझे ही पाए
 साए ये मेरे हैं तुझ में समाए
 सय्यारा, मैं सय्यारा, सय्यारा, तू सय्यारा
 सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब, यारा
 सय्यारा, मैं सय्यारा, सय्यारा, तू सय्यारा
 सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब, यारा
 
 आसमाँ तेरा-मेरा हुआ
 ख़्वाब की तरह धुआँ-धुआँ
 आसमाँ तेरा-मेरा हुआ
 साँस की तरह रुआँ-रुआँ
 हो, जाए, जहाँ तू जाए
 पाए, मुझे ही पाए
 साए ये मेरे हैं तुझ में समाए
 सय्यारा, मैं सय्यारा, सय्यारा, तू सय्यारा
 सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब, यारा
 सय्यारा, मैं सय्यारा, सय्यारा, तू सय्यारा
 सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब, यारा
 ♪
 तू जो मिला तो यूँ हुआ
 हो गई पूरी अधूरी सी दुआ
 तू जो गया तो ले गया
 संग तेरे मेरे जीने की हर वजह
 हो, जाए, जहाँ तू जाए
 पाए, मुझे ही पाए
 साए ये मेरे हैं तुझ में समाए
 सय्यारा, मैं सय्यारा, सय्यारा, तू सय्यारा
 सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब, यारा
 सय्यारा, मैं सय्यारा, सय्यारा, तू सय्यारा
 सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब, यारा
 ♪
 तुम पे मिटी, तुम से बनी
 तुम से हुआ है, हाँ, ख़ुद पे यक़ीं
 तू जो नहीं तो ना सही
 मैं हूँ यहाँ तो तू है यहीं-कहीं
 हो, जाए, जहाँ तू जाए
 पाए, मुझे ही पाए
 साए ये मेरे हैं तुझ में समाए
 सय्यारा, मैं सय्यारा, सय्यारा, तू सय्यारा
 सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब, यारा
 सय्यारा, मैं सय्यारा, सय्यारा, तू सय्यारा
 सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब, यारा
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:12
Key
8
Tempo
93 BPM

Share

More Songs by Sohail Sen

Albums by Sohail Sen

Similar Songs