Aashiq Tera (From "Happy Bhag Jayegi")
3
views
Lyrics
ਓ, ਮਿਹਰਬਾਂ ਵੇ, ਕਰਾਂ ਮੈਂ ਤੇਰਾ ਸ਼ੁਕਰੀਆ ਵੇ ਓ, ਸਾਹਿਬਾ ਵੇ, ਮਰੀਜ਼-ਏ-ਇਸ਼ਕ ਹੋ ਗਿਆ ਵੇ ਮੈਨੂੰ ਲੱਗਦੀ ਨਹੀਂ ਕੋਈ ਦਵਾ ਵੇ ਮੇਰਾ ਰੱਬ ਹੀ ਹੈ ਮੇਰਾ ਗਵਾਹ ਵੇ ਹੁਣ ਤੂੰ ਕਰ ਮੇਰਾ ਫ਼ੈਸਲਾ ਵੇ ਜੋ ਨਾਲ ਤੇਰੇ ਨਾ ਜੀਆ ਤੋ ਜੀ ਕੇ ਕੀ ਕਰਾਂ? तेरा, तेरा, तेरा, तेरा, तेरा, तेरा तेरा, तेरा, तेरा, तेरा, तेरा हुआ, हाँ आशिक़ तेरा, तेरा, तेरा, तेरा, तेरा, तेरा तेरा, तेरा, तेरा, तेरा, तेरा हुआ, हाँ ਓ, ਮਿਹਰਬਾਂ ਵੇ, ਕਰਾਂ ਮੈਂ ਤੇਰਾ ਸ਼ੁਕਰੀਆ ਵੇ ਓ, ਸਾਹਿਬਾ ਵੇ, ਮਰੀਜ਼-ਏ-ਇਸ਼ਕ ਹੋ ਗਿਆ ਵੇ ਮੈਨੂੰ ਲੱਗਦੀ ਨਹੀਂ ਕੋਈ ਦਵਾ ਵੇ ਮੇਰਾ ਰੱਬ ਹੀ ਹੈ ਮੇਰਾ ਗਵਾਹ ਵੇ ਹੁਣ ਤੂੰ ਕਰ ਮੇਰਾ ਫ਼ੈਸਲਾ ਵੇ ਜੋ ਨਾਲ ਤੇਰੇ ਨਾ ਜੀਆ ਤੋ ਜੀ ਕੇ ਕੀ ਕਰਾਂ? तेरा, तेरा, तेरा, तेरा, तेरा, तेरा तेरा, तेरा, तेरा, तेरा, तेरा हुआ, हाँ आशिक़ तेरा, तेरा, तेरा, तेरा, तेरा, तेरा तेरा, तेरा, तेरा, तेरा, तेरा हुआ, हाँ ♪ होश बातों का अक्सर नहीं था दिल हमारा तो शायर नहीं था तूने लिख दी ये तक़दीर, वरना इश्क़ वाला मुक़द्दर नहीं था तेरी नज़रों के कारण छूटे हैं दीन-ओ-धरम किए जा, तू किए जा अभी कुछ और सितम नहीं सँभला दिल मेरे सँभाले इसे कर डाला तेरे हवाले तू मिटा दे या चाहे बचा ले जा, इश्क़ पे मेरे चला ले अपनी मर्ज़ियाँ तेरा, तेरा, तेरा, तेरा, तेरा, तेरा तेरा, तेरा, तेरा, तेरा, तेरा हुआ, हाँ आशिक़ तेरा, तेरा, तेरा, तेरा, तेरा, तेरा तेरा, तेरा, तेरा, तेरा, तेरा हुआ, हाँ ♪ दिल के आगे ये आफ़त बड़ी है ख़्वाहिशें फिर भी ज़िद पे अड़ी हैं हम से मायूस होगा ज़माना पर ज़माने की किस को पड़ी है तू चला जाएगा घर, साथ है ये घड़ी-भर मंज़िलें मेरी नहीं, है मेरा बस ये सफ़र ओ, सरहदों को ना होगा ये गवारा कि मिले दिल से दिल कोई आवारा मैं परिंदा हूँ, तू है सितारा मैं आसमाँ चुनूँ, तू अपना आसमाँ तेरा, तेरा, तेरा, तेरा, तेरा, तेरा तेरा, तेरा, तेरा, तेरा, तेरा हुआ, हाँ (तेरा) आशिक़ तेरा, तेरा, तेरा, तेरा, तेरा, तेरा तेरा, तेरा, तेरा, तेरा, तेरा हुआ, हाँ (तेरा)
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:54
- Key
- 4
- Tempo
- 115 BPM