Aao Sune Leharon Se
3
views
Lyrics
आओ सुनें... आओ सुनें लहरों से धुले नग़में, सपनों में घुले नग़में आओ ना, आओ ना, आओ ना, आओ ना आओ सुनें लहरों से धुले नग़में, सपनों में घुले नग़में आओ ना, आओ ना, आओ ना, आओ ना ♪ सोई-सोई है फ़िज़ा, है नीला-नीला समाँ डूबे हुए प्यार में, हम आए हैं ये कहाँ? मेहरबाँ हैं यहाँ नीले पानी की गहराइयाँ आओ सुनें लहरों से धुले नग़में, सपनों में घुले नग़में आओ ना, आओ ना, आओ ना, आओ ना ♪ बहती हैं जैसे यहाँ मुलायम रोशनियाँ घेरे हैं जैसे हमें हज़ारों रागिनियाँ ना कहीं है ज़मीं, ना कहीं है कोई आसमाँ आओ सुनें लहरों से धुले नग़में, सपनों में घुले नग़में आओ ना, आओ ना, आओ ना, आओ ना आओ सुनें लहरों से धुले नग़में, सपनों में घुले नग़में आओ ना, आओ ना, आओ ना, आओ ना आओ सुनें आओ सुनें
Audio Features
Song Details
- Duration
- 06:01
- Key
- 4
- Tempo
- 93 BPM