Cham Cham Karta
3
views
Lyrics
चम-चम करता है ये नशीला बदन करना चाहे हर कोई मुझसे मिलन हाँ, मद-भरे ये होंठ रसीले पीने वाले, पीकर जी ले कहती हैं ये आँखें शराबी "कर ले अपनी रात गुलाबी" बेताबी है, तन में है मीठी चुभन हाय, चम-चम करता है ये नशीला बदन ♪ शोला हूँ मैं, बिजली भी हूँ ना खेल यूँ आग से क़ातिल मेरी हर एक अदा कर दूँगी घायल तुझे रातों की है मस्ती मेरे हर अंग-अंग में जिसमें दम हो, आए वो ले-ले अपने संग में बाँहों में आ, मिल के बुझा लें अगन हाय, चम-चम करता है ये नशीला बदन ♪ नाज़ुक बदन, हिरनी हूँ मैं आऊँगी ना हाथ में रस की भरी, sss, मैं रस-भरी सब हैं मेरे साथ में अपने दिल के तूफ़ाँ मेरी साँसों में भर दे तेरी मैं हो जाऊँ, यारा मुझको दीवाना कर दे बाँहों में आ, मिल के बुझा लें अगन चम-चम करता है ये नशीला बदन हो, मद-भरे ये होंठ रसीले पीने वाले, पीकर जी ले कहती हैं ये आँखें शराबी "कर ले अपनी रात गुलाबी" बेताबी है, तन में है मीठी चुभन हाय, चम-चम करता है ये नशीला बदन
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:25
- Key
- 10
- Tempo
- 70 BPM