Itni Shakti Hame Dena Data

3 views

Lyrics

इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
 इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
 हम चलें नेक रस्ते पे, हम से भूलकर भी कोई भूल हो ना
 इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
 हम चलें नेक रस्ते पे, हम से भूलकर भी कोई भूल हो ना
 इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
 ♪
 हर तरफ़ ज़ुल्म है, बेबसी है, सहमा-सहमा सा हर आदमी है
 पाप का बोझ बढ़ता ही जाए, जाने कैसे ये धरती थमी है
 बोझ ममता का तू ये उठा ले, तेरी रचना का ये अंत हो ना
 हम चलें नेक रस्ते पे, हम से भूलकर भी कोई भूल हो ना
 इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
 हम चलें नेक रस्ते पे, हम से भूलकर भी कोई भूल हो ना
 इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
 ♪
 दूर अज्ञान के हों अँधेरे, तू हमें ज्ञान की रोशनी दे
 हर बुराई से बचते रहें हम, जितनी भी दे भली ज़िंदगी दे
 बैर हो ना किसी का किसी से, भावना मन में बदले की हो ना
 हम चलें नेक रस्ते पे, हम से भूलकर भी कोई भूल हो ना
 इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
 हम चलें नेक रस्ते पे, हम से भूलकर भी कोई भूल हो ना
 इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
 ♪
 हम ना सोचें हमें क्या मिला है, हम ये सोचें किया क्या है अर्पण
 फूल खुशियों के बाँटे सभी को, सबका जीवन ही बन जाए मधुबन
 अपनी करुणा का जल तू बहा के कर दे पावन हर एक मन का कोना
 हम चलें नेक रस्ते पे, हम से भूलकर भी कोई भूल हो ना
 इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
 हम चलें नेक रस्ते पे, हम से भूलकर भी कोई भूल हो ना
 इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
 ♪
 हम अँधेरे में हैं, रोशनी दे, खो ना दें खुद को ही दुश्मनी से
 हम सज़ा पाएँ अपने किए की, मौत भी हो तो सह लें खुशी से
 कल जो गुज़रा है फिर से ना गुज़रे, आने वाला वो कल ऐसा हो ना
 हम चलें नेक रस्ते पे, हम से भूलकर भी कोई भूल हो ना
 इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
 हम चलें नेक रस्ते पे, हम से भूलकर भी कोई भूल हो ना
 इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
 हम चलें नेक रस्ते पे, हम से भूलकर भी कोई भूल हो ना
 इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
 

Audio Features

Song Details

Duration
08:41
Key
1
Tempo
128 BPM

Share

More Songs by Vidhi Sharma

Similar Songs