Bajrang Bali Meri Naav Chali - Hindi Bhajan

3 views

Lyrics

बजरंग बली, मेरी नाव चली
 मेरी नाव को पार लगा देना
 (बजरंग बली, मेरी नाव चली)
 (मेरी नाव को पार लगा देना)
 मुझे माया-मोह ने घेर लिया
 संताप हृदय का मिटा देना
 (बजरंग बली, मेरी नाव चली)
 (मेरी नाव को पार लगा देना)
 बजरंग बली, मेरी नाव चली
 ♪
 मैं दास तो आपको जन्म से हूँ
 बालक और शीश भी धर्म से हूँ
 मैं दास तो आपको जन्म से हूँ
 बालक और शीश भी धर्म से हूँ
 निर्लज्ज, विमुख निज कर्म से हूँ
 छित से मेरा दोष भुला देना
 (बजरंग बली, मेरी नाव चली)
 (मेरी नाव को पार लगा देना)
 बजरंग बली, मेरी नाव चली
 ♪
 दुर्बल, ग़रीब और दीन भी हूँ
 निज कर्म क्रियागत, क्षीर्ण भी हूँ
 दुर्बल, ग़रीब और दीन भी हूँ
 निज कर्म क्रियागत, क्षीर्ण भी हूँ
 बलबीर, तेरे अधीन हूँ मैं
 मेरी बिगड़ी बात बना देना
 (बजरंग बली, मेरी नाव चली)
 (मेरी नाव को पार लगा देना)
 बजरंग बली, मेरी नाव चली
 ♪
 बल मुझको दे निर्भय कर दो
 यश, शक्ति मेरी अक्षर कर दो
 बल मुझको दे निर्भय कर दो
 यश, शक्ति मेरी अक्षर कर दो
 मेरा जीवन अमृतमय कर दो
 संजीवन मुझे पिला देना
 (बजरंग बली, मेरी नाव चली)
 (मेरी नाव को पार लगा देना)
 बजरंग बली, मेरी नाव चली
 ♪
 करुणानिधि नाम तो आपका है
 तुम रामदूत, अविराम, प्रभु
 करुणानिधि नाम तो आपका है
 तुम रामदूत, अविराम, प्रभु
 छोटा सा है एक काम मेरा
 श्री राम से मोहे मिला देना
 (बजरंग बली, मेरी नाव चली)
 (मेरी नाव को पार लगा देना)
 मुझे माया-मोह ने घेर लिया
 संताप हृदय का मिटा देना
 (बजरंग बली, मेरी नाव चली)
 (मेरी नाव को पार लगा देना)
 (बजरंग बली, मेरी नाव चली)
 (मेरी नाव को पार लगा देना)
 (बजरंग बली, मेरी नाव चली)
 (मेरी नाव को पार लगा देना)
 बजरंग बली, मेरी नाव चली
 

Audio Features

Song Details

Duration
07:50
Key
5
Tempo
85 BPM

Share

More Songs by Vinod Rathod

Albums by Vinod Rathod

Similar Songs