Chhod Aaye Hum
3
views
Lyrics
छोड़ आए हम वो गलियाँ छोड़ आए हम वो गलियाँ ♪ छोड़ आए हम वो गलियाँ छोड़ आए हम वो गलियाँ जहाँ तेरे पैरों के कँवल गिरा करते थे हँसे तो दो गालों में भँवर पड़ा करते थे ♪ जहाँ तेरे पैरों के कँवल गिरा करते थे हँसे तो दो गालों में भँवर पड़ा करते थे Hey, तेरी कमर के बल पे नदी मुड़ा करती थी हँसी तेरी सुन-सुन के फ़सल पका करती थी छोड़ आए हम वो गलियाँ छोड़ आए हम वो गलियाँ ♪ हो, जहाँ तेरी एड़ी से धूप उड़ा करती थी सुना है उस चौखट पे अब शाम रहा करती है ♪ जहाँ तेरी एड़ी से धूप उड़ा करती थी सुना है उस चौखट पे अब शाम रहा करती है लटों से उलझी-लिपटी एक रात हुआ करती थी हो, कभी-कभी तखिए पे वो भी मिला करती है छोड़ आए हम वो गलियाँ छोड़ आए हम वो गलियाँ ♪ दिल दर्द का टुकड़ा है, पत्थर की डली सी है एक अंधा कुआँ है या एक बंद गली सी है? एक छोटा सा लम्हा है, जो ख़त्म नहीं होता मैं लाख जलाता हूँ, ये भस्म नहीं होता ...ये भस्म नहीं होता छोड़ आए हम वो गलियाँ छोड़ आए हम वो गलियाँ
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:12
- Tempo
- 94 BPM