Babaji Ka Thullu

3 views

Lyrics

आज बता दूँ खुल के मैं, dear
 प्यार ये मेरा कोई धौंस नहीं है
 कब तक काटूँ तेरी गलियों के चक्कर?
 अब तक कोई response नहीं है
 दिन भर, ओ, दिन भर...
 ओ, दिन भर तेरे पीछे दौड़ूँ कुत्ते की तरह
 रात भर मैं सड़ूँ जैसे छत पर उल्लू
 ओ, तेरे प्यार मे मुझ को क्या मिला है?
 बाबा जी का ठुल्लू (बाबा जी का ठुल्लू)
 ओ, तेरे प्यार मे मुझ को क्या मिला?
 बाबा जी का ठुल्लू
 ओ, इस प्यार में मुझ को क्या मिला?
 बाबा जी का ठुल्लू
 हो, बाबा जी का ठुल्लू, बाबा जी का ठुल्लू
 बाबा जी का ठुल्लू, बाबा जी का ठुल्लू
 इस प्यार में मुझ को क्या मिला? बाबा जी का ठुल्लू
 ♪
 मेरे phone, message का ना करे reply
 शायद side में बैठा होगा छोटा वाला भाई
 मैंने सारी कमाई तेरे ऊपर लुटाई
 मेरे mummy, daddy ने भी मेरी वाट लगाई
 मैं तो चीख-चीख बोलूँ "तुझे प्यार करूँ"
 तू तो हो गई है बहरी, तुझे देता नहीं सुनाई
 (सुनाई, सुनाई, सुनाई, सुनाई...)
 ♪
 दिल ये हमारा शैतान बहुत है
 Darling, तू भी बेईमान बहुत है
 हो, देख के तेरे cheeks पे लाली
 अपनी नीयत भी बदल गई साली
 नाम का तेरे मैं रट्टा मारूँ
 भजन करूँ या करूँ मैं क़व्वाली?
 तू hi, hello, hi, hello...
 Hi, hello तू तो करती है ग़ैरों के संग
 हम तो पकड़े खड़े तेरी साड़ी का पल्लू
 ओ, तेरे प्यार मे मुझ को क्या मिला है?
 बाबा जी का ठुल्लू
 ओ, तेरे प्यार मे मुझ को क्या मिला?
 बाबा जी का ठुल्लू
 ओ, इस प्यार में मुझ को क्या मिला?
 बाबा जी का ठुल्लू
 ♪
 Love के मैं आगे लाचार हो गया
 प्यार नहीं, मुझ को बुखार हो गया
 तू जो बुलावे coffee date पे
 हम तो पहुँचें India Gate पे
 हम जो बुलावें, "आओ, बैठो in my car"
 ना आती तू, बनाती है बहाने १०००
 ओ, दिन भर, ओ, दिन भर...
 ओ, दिन भर तेरे पीछे दौड़ूँ टट्टू की तरह
 हो बनारस या दिल्ली, मनाली हो या कुल्लू
 ओ, तेरे प्यार मे मुझ को क्या मिला है?
 बाबा जी का ठुल्लू
 हो, तेरे प्यार मे मुझ को क्या है मिला?
 बाबा जी का ठुल्लू
 ओ, इस प्यार में मुझ को क्या मिला?
 बाबा जी का ठुल्लू
 हो, बाबा जी का ठुल्लू, बाबा जी का ठुल्लू
 बाबा जी का ठुल्लू, बाबा जी का ठुल्लू
 इस प्यार में मुझ को क्या मिला? बाबा जी का ठुल्लू
 हो, तेरे प्यार मे मुझ को क्या मिला?
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:46
Key
6
Tempo
140 BPM

Share

More Songs by Wajid

Albums by Wajid

Similar Songs