Baaki Baatein Peene Baad (Shots)
7
views
Lyrics
रातें फ़रेबी, रुक जा ज़रा, साँस ले भी है बेकसी तो मुझे भी You be all over me I'ma be all over you And I know, चाहे ये तू भी सारी, सारी मेरी बेक़रारी कहती मुझे कि आज डूब जाने दे कि आज भूल जा (बाक़ी बातें पीने बाद) बाक़ी बातें पीने बाद ♪ मैं, मेरे यार, मेरा प्यार है, जहाँ हैं ਯੇ ਨਿੱਕੇ-ਨਿੱਕੇ shots, ਯੇ ਨਿੱਕੇ-ਨਿੱਕੇ shots सोच पे खरोच नहीं, १०० पी गया मैं ਯੇ ਨਿੱਕੇ-ਨਿੱਕੇ shots, ये छोटे-छोटे shots ♪ रातें फ़रेबी, अपने इरादे फ़रेबी उस पे बुरे हैं नशे भी You be all over me I'ma be all over you And I know, चाहे ये तू भी सारी, सारी मेरी ये ख़ुमारी आवारगी की रात फिर ना आएगी ये रात भूल जा (बाक़ी बातें पीने बाद) मैं, मेरे यार, मेरा प्यार है, जहाँ हैं ਯੇ ਨਿੱਕੇ-ਨਿੱਕੇ shots, ਯੇ ਨਿੱਕੇ-ਨਿੱਕੇ shots हमदम, मेरे हर ग़म की दवा हैं ਯੇ ਨਿੱਕੇ-ਨਿੱਕੇ shots, ये छोटे-छोटे shots ♪ मैं, मेरे यार, मेरा प्यार है, जहाँ हैं ਯੇ ਨਿੱਕੇ-ਨਿੱਕੇ shots ना-ना, इस रात की सुबह नहीं अभी तक नशा मुझे हुआ नहीं जो आँखों से पिला दे ऐसी ढूँढूँ मैं दिलरुबा नई अब club में आया मैं तो, scene होगा कुछ तो मेरे behaviour से दिक्कत क्यूँ है तुझको? ऐसे आँखें ना निकाल, अपनी बंदी को सँभाल जो नाचे तेरे साथ, पर देखे मुझको मैं करता जो जी में आया, डरता नहीं किसी के बाप से मैं ज़्यादा बातें करता नहीं तू रह आराम से, हालाँकि मैं लड़ता नहीं लेकिन दिमाग़ ख़राब, दूँ जड़ ना कहीं तेरे दो कान पे पंगा ना लो मेरे साथ काफ़ी हो गई बक-बक बाक़ी बातें पीने बाद It's your boy, Badshah बाक़ी बातें पीने बाद ♪ सारी, सारी मेरी बेक़रारी कहती मुझे कि आज डूब जाने दे कि आज भूल जा (बाक़ी बातें पीने बाद) मैं, मेरे यार, मेरा प्यार है, जहाँ हैं ਯੇ ਨਿੱਕੇ-ਨਿੱਕੇ shots, ਯੇ ਨਿੱਕੇ-ਨਿੱਕੇ shots सोच पे खरोच नहीं, १०० पी गया मैं ਯੇ ਨਿੱਕੇ-ਨਿੱਕੇ shots, ये छोटे-छोटे shots ♪ मैं, मेरे यार, मेरा प्यार है, जहाँ हैं ਯੇ ਨਿੱਕੇ-ਨਿੱਕੇ shots, ਯੇ ਨਿੱਕੇ-ਨਿੱਕੇ shots
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:40
- Key
- 7
- Tempo
- 148 BPM