Fursat
4
views
Lyrics
धीरे से खींचो तुम इन पर्दों को उँगली ना फ़ँसे थोड़ा सँभल के ताला लगाना जो निकलो घर से कह पाऊँगा मैं, अब से ना तुमसे ये कभी समझाऊँगा मैं कैसे, जाने कैसे ख़ुद को भी? फ़ुर्सत जो मिले ख़ुद से तू अपनी ख़बर लेना फ़ुर्सत जो मिले ख़ुद से, हाँ हसरत की हथेली पे मेरे दो पल रख लेना फ़ुर्सत के उसी पल में कभी-कभी ये कह देना Hey ya! Hey, are you feeling okay? ♪ Hey ya! Hey, are you feeling okay? ♪ Mmm, मानी-जानी, हाँ, ये कहानी हो ना जाए खो ना जाऊँ मैं कहीं, तू खो ना जाए संग मेरे होंगी (संग मेरे होंगी) तेरी-मेरी, मेरी-तेरी यादें ख़ुद से कर लूँ गा (खुद से कर लूँगा) तेरी, बस तेरी १०० बातें फ़ुर्सत जो मिले ख़ुद से तू अपनी ख़बर लेना फ़ुर्सत जो मिले ख़ुद से कभी-कभी ये कह देना Hey ya! Hey, are you feeling okay? ♪ Hey ya! Hey, are you feeling okay? ♪ Hey ya! Hey, are you feeling okay? ♪ Hey ya! Hey, are you feeling okay? ना रहा बहाना ना कोई है वजह पर तू फिर मिलेगी आएगी वो सुबह फ़ुर्सत जो मिले ख़ुद से तू अपनी ख़बर लेना फ़ुर्सत जो मिले ख़ुद से, हाँ हसरत की हथेली पे मेरे दो पल रख लेना फ़ुर्सत के उसी पल में कभी-कभी ये कह देना Hey ya! Hey, are you feeling okay? ♪ Hey ya! Hey, are you feeling okay?
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:36
- Key
- 7
- Tempo
- 122 BPM