Ilzaam (From the Album 'Industry')

8 views

Lyrics

बता दे मुझे, वजह दे मुझे
 मेरा ही मैं ना रहा, सब ढूँढ रहे
 मैंने किया ऐसा क्या? हम फिर ना मिले
 मैं खुद से ही क्यूँ लापता?
 हटा दे उसे, मिटा दे उसे
 दुनिया बनी प्यार की इल्ज़ाम तले
 तूने किया ऐसा क्या? हम फिर ना मिले
 तूने कहा था मुझे
 "ना छोड़ के जाना कभी," फिर क्यूँ पलटें?
 हूँ अलग, पर बुरा तो नहीं
 इल्ज़ाम लगे कि मैं बदल गया
 क्यूँ बदल गया, कभी पूछ, मेरी जाँ
 आँसुओं से भरा समंदर था मेरा
 तू तैर ना सकी, मैं डूब गया
 इल्ज़ाम लगे
 King
 थोड़ी वफ़ा मुझसे भी कर लेती
 मान लेता पार ख़ुदा के
 ना जाने सह गए कितने सितम
 सोचा तुम हक़दार वफ़ा के
 हम ग़लती से सीख गए
 कभी करना ना भरोसा हुस्न वालों पे
 Whoa, oh
 खुल के बता दो क्या हिसाब करोगे
 हो, इतना चुप रह के क्या बर्बाद करोगे?
 और अब जो ले ही चुके हो तुम सब हमारा
 अब क्यूँ याद करोगे?
 इल्ज़ाम लगे कि मैं बदल गया
 क्यूँ बदल गया, कभी पूछ, मेरी जाँ
 आँसुओं से भरा समंदर था मेरा
 तू तैर ना सकी, मैं डूब गया
 ♪
 तेरे ज़ुल्मों को मैं आज भी हूँ क्यूँ सह रहा?
 तू बेवजह बेवफ़ा क्यूँ बनी?
 पहली दफ़ा जहाँ ये मेरा रो गया
 सब खो गया, जो तू ना मिली
 जान-ए-जानाँ, ऐसा क्या है
 तूने मुझसे जो चुराया?
 मुझसे पूछो जीना क्या है
 इतना चाह के भी मिल ना पाया
 मैंने माना, दिल दुखा है (दिल दुखा है)
 अपने हाल पे रोना आया
 दुनिया जीती (दुनिया जीती), सबको पाया
 बस एक प्यार तेरा हिस्से ना आया
 
 बता दे मुझे, वजह दे मुझे
 मेरा ही मैं ना रहा, सब ढूँढ रहे
 मैंने किया ऐसा क्या? हम फिर ना मिले
 मैं खुद से ही क्यूँ लापता?
 हटा दे उसे, मिटा दे उसे
 दुनिया बनी प्यार की इल्ज़ाम तले
 तूने किया ऐसा क्या? हम फिर ना मिले
 तूने कहा था मुझे
 "ना छोड़ के जाना कभी," फिर क्यूँ पलटें?
 हूँ अलग, पर बुरा तो नहीं
 इल्ज़ाम लगे कि मैं बदल गया
 क्यूँ बदल गया, कभी पूछ, मेरी जाँ
 आँसुओं से भरा समंदर था मेरा
 तू तैर ना सकी, मैं डूब गया
 इल्ज़ाम लगे
 King
 थोड़ी वफ़ा मुझसे भी कर लेती
 मान लेता पार ख़ुदा के
 ना जाने सह गए कितने सितम
 सोचा तुम हक़दार वफ़ा के
 हम ग़लती से सीख गए
 कभी करना ना भरोसा हुस्न वालों पे
 Whoa, oh
 खुल के बता दो क्या हिसाब करोगे
 हो, इतना चुप रह के क्या बर्बाद करोगे?
 और अब जो ले ही चुके हो तुम सब हमारा
 अब क्यूँ याद करोगे?
 इल्ज़ाम लगे कि मैं बदल गया
 क्यूँ बदल गया, कभी पूछ, मेरी जाँ
 आँसुओं से भरा समंदर था मेरा
 तू तैर ना सकी, मैं डूब गया
 ♪
 तेरे ज़ुल्मों को मैं आज भी हूँ क्यूँ सह रहा?
 तू बेवजह बेवफ़ा क्यूँ बनी?
 पहली दफ़ा जहाँ ये मेरा रो गया
 सब खो गया, जो तू ना मिली
 जान-ए-जानाँ, ऐसा क्या है
 तूने मुझसे जो चुराया?
 मुझसे पूछो जीना क्या है
 इतना चाह के भी मिल ना पाया
 मैंने माना, दिल दुखा है (दिल दुखा है)
 अपने हाल पे रोना आया
 दुनिया जीती (दुनिया जीती), सबको पाया
 बस एक प्यार तेरा हिस्से ना आया
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:07
Key
10
Tempo
93 BPM

Share

More Songs by Arjun Kanungo

Albums by Arjun Kanungo

Similar Songs